Jaunpur News: जौनपुर में पुलिस मुठभेड़, गैंगस्टर का एक आरोपी गिरफ्तार; पैर में लगी गोली
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले के निजामपुर चौराहे के पास रविवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वहीं साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। यह कार्रवाई शाहगंज खुटहन और सरपतहां की पुलिस टीम की ओर से संयुक्त रूप से की गई।
इनके पास से एक देशी तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा और बाइक जब्त हुई। घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि रविवार की रात खुटहन पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी एक बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम को देखकर शाहगंज की तरफ भागने लगा। पिछा करते समय थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों के बाइक से शाहगंज की तरफ भागने की जानकारी शाहगंज व सरपतहां पुलिस को दी गई।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
सूचना मिलने के बाद शाहगंज व सरपतहां पुलिस निजामपुर की तरफ जाकर चेकिंग करने लगी। कुछ समय बाद बाइक सवार बदमाश आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर निजामपुर से शाहगंज की तरफ भागने लगे। तभी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश डर गए और अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण करने की बात कही गई, लेकिन बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई।
आजमगढ़ के आसिफ कुरैशी को लगी गोली
इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली एक बदमाश के पैर में लगी। जिससे बदमाश घायल हो गया। साथी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश से पूछताछ के दौरान पता चला कि आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के हसनाडीह (सोफीगढ) निवासी आसिफ कुरैशी पुत्र शौकत थाना जीयनपुर आजमगढ़ से गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है।