Ghaziabad Loksabha Seat: कांग्रेस ने फिर से डाली शर्मा पर जताया भरोसा, प्रत्याशी घोषित

गाजियाबाद, BNM News : Ghaziabad Loksabha Seat: दिल्ली से सटी उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस ने डाली शर्मा (Dali Sharma) पर फिर से भरोसा जताते हुए लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बुधवार देर रात इसकी घोषणा की गई। डाली शर्मा गाजियाबाद से 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की प्रत्याशी रही हैं। वह इस समय पार्टी प्रवक्ता के रूप में संगठन में जिम्मेदारी निभा रही हैं।

इससे पहले मेयर चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था, हालांकि वह चुनाव हार गईं थीं। भाजपा की आशा शर्मा ने उन्हें 1,63,647 मतों से पराजित किया था। डाली शर्मा सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं। वह नोएडा स्थित आइएमएस कालेज से एमबीए हैं। उनके पति दीपक शर्मा कारोबारी हैं। बता दें कि गाजियाबाद में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं, नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी।

गाजियाबाद सीट पर डाली शर्मा के नाम की चर्चा पिछले काफी दिन से थी। सपा के साथ गठबंधन में कांग्रेस ने इस सीट के लिए फिर से ब्राह्मण उम्मीदवार पर दांव खेला है। रोचक बात तो यह है कि भाजपा से शहर गाजियाबाद सीट से विधायक अतुल गर्ग के बाद कांग्रेस ने भी स्थानीय प्रत्याशी पर ही भरोसा जताया है। डाली शर्मा पर कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी गाजियाबाद सीट पर प्रत्याशी के तौर पर उतारा था। उस चुनाव में भाजपा के डा. वीके सिंह ने पांच लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी। सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर सुरेश बंसल को चार लाख से अधिक मत मिले थे, जो दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डाली शर्मा को एक लाख से अधिक वोट मिले और तीसरे स्थान पर थीं। इस बार कांग्रेस सपा के साथ गठबंधन में चुनाव मैदान में है।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed