गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान सिपाही ने खुद को मारी गोली, मरने से पहले बनाया वीडियो

गाजियाबाद, बीएनएम न्यूजः गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी की आत्महत्या ने सनसनी मचा दी है। PAC में तैनात सिपाही पम्मी बुलंदशहर के औरंगाबाद अहीर गांव का रहने वाला था। पम्मी ने मंगलवार रात खुद को गोली मार ली। पम्मी गाजियाबाद के मुरादनगर नगर पालिका कार्यालय के EVM स्टोर की सुरक्षा में तैनात था। इस आत्महत्या से पहले, उसने एक 3 मिनट का वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।

गर्लफ्रेंड पिछले दो साल से कर रही ब्लैकमेल

वीडियो में पम्मी ने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड पिछले दो साल से उसे ब्लैकमेल कर रही थी और उससे पैसे ऐंठ रही थी। उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे 6 लाख रुपए वसूले हैं, और इसके बावजूद उसकी पैसों की मांग खत्म नहीं हो रही थी। पम्मी ने आरोप लगाया कि उसकी गर्लफ्रेंड और उसके दो साथी उसे धमका रहे थे और जेल भिजवाने की धमकी दे रहे थे। पम्मी ने अपनी पत्नी के जेवरात बेचकर भी पैसे दिए, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड की मांगें खत्म नहीं हुईं।

पम्मी ने वीडियो में बताया कि वह दो साल से इस ब्लैकमेलिंग से परेशान था और अपनी मन की बात किसी को नहीं बता पा रहा था। उसने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे फंसाया और बाद में ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसके गांव का एक लड़का अमित और एक अन्य लड़की गुड्डन भी इस ब्लैकमेलिंग में शामिल थे।

पत्नी के जेवरात बेचकर गर्लफ्रेंड को दिए पैसे

पम्मी ने कहा- मैं ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा। कोई लड़की पैसों के लिए अपनी इज्जत को दांव पर लगा सकती है, मैंने जिंदगी में पहली बार देखा है। मैंने पत्नी की ज्वेलरी बेचकर इन्हें पैसे दे दिए। फिर भी इन्हें शांति नहीं मिली।

अब बताओ, मैं पैसे इन्हें कहां से लाकर दूंगा? इस लड़की के पीछे मैंने एक बार जहर भी खा लिया था। मैंने उसके सामने हाथ-पैर जोड़े कि मुझे माफ कर दे, गलती हो गई, लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी।

गर्लफ्रेंड ने 2 साल में 6 लाख रुपए ऐंठे

​सिपाही ने कहा- ​​​मैं 2 साल से इतना परेशान हूं कि अपने मन की बात किसी को नहीं बता सकता। मेरे गांव में एक लड़की है। घर के सामने रहती है। उसने पहले मुझे फंसाया। अब 2 साल से मुझे ब्लैकमेल कर रही है।  गांव का एक लड़का अमित उसका साथ देता है। इस केस में 3 लोग मिले हैं।  2 साल में मुझसे 6 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। अब भी पैसों की डिमांड आ रही है

सिपाही के गर्लफ्रेंड और उसके दो दोस्तों के खिलाफ FIR

मंगलवार रात को पम्मी अपने साथी सिपाही ध्यान सिंह के बाहर जाने के बाद, सरकारी बंदूक से खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने तुरंत पम्मी की गर्लफ्रेंड और उसके दो दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज की।

गर्लफ्रेंड और उसके साथी को कड़ी सजा मिले

वीडियो में पम्मी ने प्रशासन से अपील की कि उसकी गर्लफ्रेंड और उसके साथियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि वे किसी और की जिंदगी के साथ खिलवाड़ न कर सकें। पम्मी ने यह भी कहा कि सरकार को ऐसे कानून बनाने चाहिए जिससे लड़कों को भी सुरक्षा मिल सके। अंत में पम्मी ने कहा कि उसके पास केवल एक ही रास्ता बचा है, और वह है मौत। उसने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे नहीं मानेगी और झूठी FIR करवाकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगी।

आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर

इस हृदयविदारक घटना ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि किस तरह से ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना एक व्यक्ति को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर सकती है। पम्मी की इस दुखद मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और इस मामले में न्याय की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद, एकेडमी बुलाया गया; पुणे कलेक्टर पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

यह भी पढ़ेंः पहली शादी रहते हुए दूसरी शादी करने वाली महिला और उसके नए पति को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई सजा

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed