Ghaziabad News: इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी युवती से मुलाकात पड़ी महंगी, मिला सबक

गाजियाबाद, बीएनएम न्यूज : Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना महंगा पड़ा। दोस्ती के महज एक दिन बाद मुलाकात के दौरान युवती ने युवक से उसकी सोने की चेन और 1 लाख 17 हजार रुपये चोरी कर लिए और फरार हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बम्हेटा निवासी कारोबारी पवन ठाकुर (30) ने 1 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर “रिया राणा” नाम की युवती से दोस्ती की थी। युवती ने खुद को एक निजी कंपनी में काम करने वाली बताया था। कुछ समय बाद दोनों ने दो अक्टूबर को मिलने का तय किया और घंटाघर के पास कार में मुलाकात की।

पीड़ित पवन ठाकुर के मुताबिक, मुलाकात के दौरान युवती ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। होश में आने के बाद उन्होंने देखा कि उनकी सोने की चेन और कार में रखे 1 लाख 17 हजार रुपये गायब थे। कई देर तक युवती की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि युवती की पहचान इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश जारी है।

पीड़ित के मुताबिक, यह घटना उनके लिए एक सबक है और वह अन्य लोगों से अपील करते हैं कि सोशल मीडिया पर किसी से भी जल्द दोस्ती न करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed