Ghazipur Loksabha Seat: अफजाल अंसारी के साथ बेटी ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव

गाजीपुर, बीएनएम न्यूज : Ghazipur Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को होने वाले मतदान के लिए गाजीपुर से सपा उम्मीदवार सांसद अफजाल अंसारी के अलावा उनकी बेटी नुसरत ने भी नामांकन पत्र खरीदा है। गाजीपुर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 14 मई अंतिम तिथि है। अफजाल और उनकी बेटी के पर्चा खरीदने पर चर्चा छिड़ गई है कि यहां से सपा के टिकट पर चुनाव कौन लड़ेगा।

13 मई को हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई

कृष्णानंद राय हत्याकांड में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने अफजाल को चार वर्ष की सजा सुनाई थी। इस फैसले को अफजाल ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है और 13 मई को इस पर सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कि यदि अफजाल असांरी को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली तो अपनी जगह बेटी नुसरत को चुनाव लड़वा सकते हैं।

अफजाल अंसारी ने बेटी को लेकर पहले ही कर दिया था एलान

गाजीपुर संसदीय सीट पर सपा हाईकमान ने अफजाल अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया है, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान पिछले दिनों आइएनडीआइए के घटक दलों की बैठक में अफजाल ने स्पष्ट किया कि अगर कोई विषम परिस्थिति पैदा होती है तो बेटी नुसरत अंसारी ही राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगी। नुसरत भी पिता के पक्ष में प्रचार के लिए चुनाव मैदान में उतर गई हैं। मंदिरों में मत्था भी टेक रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Ghazipur Loksabha Seat: गाजीपुर सीट से नुसरत भी कर सकती हैं सपा से नामांकन, खुद अफजाल अंसारी ने दिए इसके संकेत

इसे भी पढ़ें:  Ghazipur Loksabha Seat: जानें कौन हैं पारसनाथ राय, जिन्हें भाजपा ने गाजीपुर से बनाया प्रत्याशी

इसे भी पढ़ें: BJP Candidate List: भाजपा की 10 वी सूची जारी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारसनाथ राय होंगे उम्मीदवार

 

Tag- Ghazipur Loksabha Seat, Nusrat Ansari, Samajwdi Party, Afzal Ansari, Allahabad Highcourt, Parasnath Rai

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed