Ghazipur Loksabha Seat: गाजीपुर सीट से नुसरत भी कर सकती हैं सपा से नामांकन, खुद अफजाल अंसारी ने दिए इसके संकेत

गाजीपुर, बीएनएम न्यूज। Ghazipur Loksabha Seat: पांच बार विधायक और दो बार सांसद बने सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने अपनी बड़ी बेटी नुसरत अंसारी के नामांकन को लेकर संकेत दिया है कि वो भी गाजीपुर सीट से पर्चा दाखिल कर सकती हैं। इसके लिए उन्होंने पार्टी कार्यालय पर आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में सभी से परिचय भी कराया। अफजाल अंसारी का मामला हाई कोर्ट में लंबित है। अगर उनका मामला कोर्ट में यथावत रहता है तो अफजाल अंसारी की जगह नुसरत अंसारी चुनाव लड़ सकती हैं। फिलहाल नुसरत अंसारी भी गाजीपुर में चुनाव प्रचार कर रही हैं।

प्लीज..लोकतंत्र बचा लीजिए

 

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान नुसरत गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में गईं थीं। वहां छात्रों को संबोधित करके वोटों की अपील की। इस दौरान नुसरत अंसारी ने अपने पिता अफजाल अंसारी के लिए वोट मांगे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए नुसरत ने कहा कि प्लीज लोकतंत्र बचा लीजिए, इस सरकार को बदलना जरूरी हो गया है। नुसरत ने आगे कहा कि इस सरकार में महंगाई, बेहोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है, इसलिए इस सरकार को हटा दीजिए। अपना वोट समाजवादी पार्टी को दीजिए। नुसरत ने ये भी कहा कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है. इसलिए अब इस सरकार को बदलना जरूरी है।

हमारी बेटियों में बहुत हौसला है

 

गाजीपुर में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अफजाल अंसारी ने कहा कि हमारी बेटियों में बहुत हौसला है। बेटियां किसी से कम नहीं हैं। बस उन्हें अवसर मिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम कभी भी नामांकन कर सकते हैं। लोगों में इतना उत्साह है कि हम इतनी भीड़ जुटा कर कोई कंट्रोवर्सी पैदा नहीं करना चाहते हैं। लड़की को पर्चा भरने के सवाल पर कहा कि हमारे डमी प्रत्याशी के रूप में हमारे भाई मुख्तार अंसारी ने भी हमारे साथ पर्चा भरा था तो डमी के रूप में कोई भी पर्चा भर सकता है।

नुसरत अंसारी कर रही हैं IAS की तैयारी

आपको बता दें कि अफजाल अंसारी की सबसे बड़ी बेटी नुसरत अंसारी ने दिल्ली के प्रसिद्ध श्रीराम कॉलेज से बीए किया है। उन्होंने देश के प्रसिद्ध टाटा इंस्टीट्यूट से एमए भी किया है। वह आईएएस की तैयारी कर रही हैं। नुसरत अंसारी को नुक्कड़ नाटक और थियेरट का भी काफी शौक है।

अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से झटका

 

आपको बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में पिछले गुरुवार और शुक्रवार को गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर सुनवाई नहीं हो सकी। अफजाल अंसारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत एमपी/एमएलए विशेष अदालत गाजीपुर से मिली चार वर्ष की कैद और एक लाख जुर्माने के खिलाफ अपील दाखिल की है। कोर्ट को बताया गया कि अफजाल अंसारी को मिली सजा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने भी अपील दाखिल की है। कोर्ट ने तीन मई को दोनों अपील एक साथ सुनवाई के लिए पेश करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह अपील की सुनवाई कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने इस केस में अफजाल अंसारी की जमानत मंजूर कर ली थी, लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई। इसके कारण ही उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के सजा पर रोक लगाने से अफजाल अंसारी की सदस्यता बहाल हो गई। शीर्ष कोर्ट ने अपील शीघ्र सुने जाने का आदेश दिया है।

अब राज्य सरकार ने भी सजा बढ़ाने की मांग में अपील दाखिल की है। हाई कोर्ट में गुरुवार को मामले की सुनवाई होनी थी। लेकिन, मामले की सुनवाई एक दिन के लिए टाल दी गई। शुक्रवार को मामले पर जब सुनवाई शुरू हुई तो फिर इसे टाल दिया गया। अब गैंगस्टर एक्ट में सुनाई गई सजा के मामले में 13 मई को सुनवाई होगी। ऐसे में अब अफजाल अंसारी को गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनावी पर्चा दाखिल करने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि, गाजीपुर में आखिरी चरण में चुनाव होना है। गाजीपुर लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 14 मई है। 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।

बेटियों ने संभाली पिता की कमान

पिछले चुनाव में पुरुषों की तुलना में हर विधानसभा क्षेत्र में अधिक वोट करने वाली महिलाओं की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसके लिए अब भाजपा-सपा जैसे दलों के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी बेटियों को भी चुनाव प्रचार की कमान सौंप दी है, जो महिला टोली बनाकर लोगों के घरों के अंदर तक दस्तक देने लगी है। वो जात-पात का बंधन समाप्त करने का संदेश देते हुए मंदिर, आश्रम से लेकर घर के अंदर तक जा रही हैं और पिता के विजय का आशीर्वाद मांग रही हैं।

नुसरत ने मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन किया

उन्होंने बीते दिनों नुसरत ने शिव मंदिर में जाकर जहां पूजन-अर्चन की। महिलाओं के साथ बैठकर कीर्तन भी किया। यही नहीं, वो पवहारी बाबा आश्रम में पहुंची, जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया था। राजनीतिक गलियारे में नुसरत का पवहारी बाबा आश्रम जाना, कई मायनों में चर्चा के केंद्र में बना हुआ है। यह वही स्थान है, जहां जनवरी 2023 में गाजीपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूजा की थी।

पारसनाथ राय की बेटी वंदना राय कर रही महिलाओं के साथ प्रचार

वहीं, भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय की बेटी वंदना राय ने भी पहली बार सांसद बनने का सपना संजोए पिता के लिए चुनाव की कमान संभाल ली हैं। वो भी पार्टी के महिला मोर्चा की पदाधिकारियों के साथ प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। बुधवार को वंदना दर्जनों महिलाओं ने महाहर धाम पहुंची और दर्शन पूजन करने के बाद मरदह दक्षिणी मंडल के ग्राम पंचायत अबिसहन में डोर टू डोर कैंपेन करते हुए जनसंपर्क किया।

 

Tag- Ghazipur Loksabha Seat, Nusrat Ansari, Samajwdi Party, Afzal Ansari, Parasnath Rai

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed