Ghazipur Loksabha Seat: जानें कौन हैं पारसनाथ राय, जिन्हें भाजपा ने गाजीपुर से बनाया प्रत्याशी

गाजीपुर, बीएनएम न्यूज। Ghazipur Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों की दसवीं सूची जारी की, इसमें भाजपा ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से पारस राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्हें सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के खिलाफ प्रत्याशी बनाया गया है। पारस नाथ राय को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल और गाजीपुर के पूर्व सांसद मनोज सिन्हा का करीबी माना जाता है। सौम्य और सरल भाव के पारस नाथ राय पुराने अनुभवी नेता हैं और पुराने समय से आरएसएस से जुड़े हैं। उनके नाम की घोषणा होते ही एक तरफ जहां प्रत्याशी की अटकलों का दौर खत्म हो गया, वहीं जिले की राजनीतिक हलचलें तेज हो गई। राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने ढंग से चुनाव का विश्लेषण करने में लग गए हैं।

संगठन ने जो भी दायित्व दिया है, उसे पूर्ण मनोयोग से किया

 

पारसनाथ अभी तक कोई भी चुनाव नहीं लड़े हैं. यानी यह उनका पहला चुनाव होगा। पारसनाथ राय ने बताया कि जब उन्हें चुनाव लड़ने की जानकारी मिली, उस समय वो कक्षा सात के छात्रों को संस्कृत पढ़ा रहे थे। उन्होंने कहा कि जब मुझे पहले बताया गया तो मुझे नहीं लगा कि मैं प्रत्याशी हो गया हूं। उन्होंने कहा कि जब टिकट मिला तो वह चौंके नहीं। हमको लगा कि संगठन ने कोई दूसरी जिम्मेदारी दे दी है तो अगला काम करना चाहिए। हमने टिकट नहीं मांगा था। पारसनाथ राय ने कहा कि हम साधारण स्वयंसेवक रहे हैं। संगठन ने जो भी दायित्व दिया है, उसे पूर्ण मनोयोग से किया है। आज संगठन ने सोचा कि मैं पार्लियामेंट लड़ू तो अचानक सूचना मेरे पास आई। मैं तैयार हूं लड़ने के लिए।

आइये जानते हैं पारसनाथ राय के बारे में

2 जनवरी 1955 को जन्मे पारसनाथ राय मनिहारी ब्लॉक के सिखड़ी निवासी हैं। वे पिता उमाकांत राय तथा माता मानकी राय की इकलौती संतान हैं। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा आठ तक गांव के विद्यालय में ही हुई। उसके बाद उन्होंने इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा से इंटर तक की शिक्षा ली। बाद की शिक्षा के लिए उन्होंने बीएचयू में प्रवेश लिया और वहां से संस्कृत संस्कृत में परास्नातक की शिक्षा ली।

शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य

शिक्षा के दौरान वे पंडित मदन मोहन मालवीय के विचारों से अत्यन्त प्रभावित रहे और उन पर गहरी छाप पड़ी। यही कारण था कि गांव वापस आकर और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की कमी को देखते हुए उन्होंने गांव में ही विद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया। यह उनके प्रयासों का ही फल रहा कि सिखड़ी में पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज का शुभारंभ हुआ। इस विद्यालय में मालवीव जी की छवि दिखाई देती है। लंबे समय तक पारसनाथ राय इस विद्यालय के प्रधानाचार्य रहे। बाद में उच्च शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए उन्होंने शबरी महाविद्यालय की नीव रखी, जो अब शबरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिखड़ी के रूप में आज अपनी छटा बिखेर रहा है‌। इसके साथ ही उन्होंने विद्या पब्लिक स्कूल सिखड़ी शुरू कराया जो सीबीएसई बोर्ड से संचालित हो रहा है। पारसनाथ राय शबरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिखड़ी तथा विद्या पब्लिक स्कूल सिखड़ी के प्रबंधक हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़े बेटे आशुतोष राय 2014 में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। इस वक्त भाजपा संगठन में काम कर रहे हैं। है। छोटे बेटे आशीष राय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं।

मनोज सिन्हा से हैं प्रगाढ़ संबंध

विश्वविद्यालयीय शिक्षा के दौरान ही पारसनाथ राय का संबंध जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी मनोज सिन्‍हा से हुआ। बाद में यह संबंध प्रगाढ़ होता गया। मनोज सिन्हा के पूर्व के सभी चुनाव में पारसनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण रहा कि सांसद, पूर्व रेल राज्य मंत्री और वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल रहते हुए भी मनोज सिन्हा कभी पारसनाथ राय और सिखड़ी को नहीं भूले। विद्यालय के समारोहों में उनकी उपस्थिति होती रही है।

अफजाल अंसारी से होना है मुकाबला

भाजपा ने पारसनाथ राय के अनुभव, संस्कार और साफ स्वच्छ छवि को देखते हुए उन्हें गाजीपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाकर साफ सुथरी राजनीति का संकेत दिया है। इस चुनाव में उनका मुकाबला बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी से होना है। अफजाल अंसारी बसपा के टिकट पर सांसद बने थे परन्तु पाला बदलकर उन्होंने इस बार सपा का दामन थाम लिया और सपा ने अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। जब पारस नाथ राय से पत्रकारों ने पूछा कि आपके सामने अफजाल अंसारी हैं, जोकि यहां से कई चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि सामने कोई भी रहे मैं तो सिपाही हूं और हमेशा सिपाही की तरह लड़ा हूं। चाहे सामने एक बार का सांसद हो या पांच बार का। मुझे लड़ना है और लड़ाई जीतनी है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे गाजीपुर जिले की गली-गली, दरवाजे- दरवाजे घूमा हूं। ऐसा कोई गांव नहीं है जहां मैं न गया हूं। मेरी मोटरसाइिकल हर दरवाजे पर गई है। यही मेरे काम का आधार है।

 

इसे भी पढ़ें: BJP Candidate List: भाजपा की 10 वी सूची जारी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारसनाथ राय होंगे उम्मीदवार

TAG- Loksabha Election, Ghazipur Loksabha Seat, Parasnath Rai, UP BJP, Manoj Sinha, Afzal Ansari

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed