भाजपा नेता जितेंद्र नाथ पांडेय ने पूर्व छात्र और KBC में भाग लेने वाले अविनाश भारती को किया सम्मानित

मरदह (गाजीपुर), BNM News। मरदह के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान माता तपेश्वरी इंटर कॉलेज के लिए गौरवशाली क्षण रहा। 10 जनवरी, बुधवार को पूर्व छात्र अविनाश भारती का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जहुराबाद के वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र नाथ पांडेय और विद्यालय के शिक्षकों ने अविनाश भारती को फूल माला और अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। अविनाश भारती ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले और मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की एकरिंग वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 50 लाख रुपए जीते हैं। अविनाश हैदरा, मटेहुं के रहने वाले हैं। इस मौके पर अविनाश का उद्बोधन विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच करवाया गया। वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करते हैं। उन्होंने छात्रों को विद्यालय और शिक्षक से प्रेरणा लेने की बात कही।

अविनाश ने अपनी मां से किया था वादा

 

आपको बता दें कि KBC-15 के खेल के दौरान बिग बी ने खेल में भाग लेने वाले अविनाश भारती के साथ खूब मस्ती मजाक की थी। हालांकि, बिग बी से मिलकर अविनाश थोड़े भावुक भी हुए। इस दौरान अविनाश ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी भी बिग बी के सामने खोलकर रख दी। उन्होंने बताया कि 2019 में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और दिल्ली चले गए थे। अविनाश ने अपनी मां से वादा किया था कि वह तभी वापस आएंगे जब वह आईएएस अधिकारी बनेंगे या केबीसी में खेलेंगे। आप से मिलकर आज मेरा ये सपना पूरा हो गया।

इसे भी पढ़ें: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ हुआ खत्म! नम आंखों के साथ अमिताभ बच्चन ने ली विदाई

50 लाख पर ही छोड़ दिया KBC

 

अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान बताया कि ये केबीसी के इतिहास का ऐसा पहला एपिसोड है, जिसमें पहले ही दिन कंटेस्टेंट एक करोड़ के सवाल तक पहुंचा। अविनाश ने खेल के दौरान सारी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर 50 लाख रुपये जीते। इसके बाद अविनाश के सामने 1 करोड़ का सवाल आया, जिसका जवाब नहीं दे पाए। उनके पास कोई भी लाइफलाइन नहीं बची थी। इसी वजह से उन्होंने खेल को 50 लाख के सवाल के साथ छोड़ दिया था।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed