Bhadohi News: भदोही में सपा विधायक के आवास पर युवती ने की खुदकुशी, फंदे से लटककर मौत को लगाया गले

भदोही, बीएनएम न्यूजः भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग के घर में सोमवार सुबह घरेलू सहायिका का शव पंखे से लटका मिला। वह काफी लंबे समय से उनके घर में कार्य कर रही थी। उसके घरवालों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन इस घटना से सभी हतप्रभ हैं। विधायक जाहिद बेग ने घटना के बारे में कुछ भी बोलने से इन्कार किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

भदोही नगर के पंचभैय्या वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर तीसरी मंजिल के कमरे में सोमवार को एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती बीते 10 सालों से विधायक के यहां काम करती थी। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवती को बाहर निकाला। युवती ने यह कदम क्यों उठाया। इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है।

नगर के मामदेवपुर स्थित कांशीराम आवास निवासी इमरान शेख की 18 वर्षीय पुत्र नाजिया बीते 10 सालों से भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के यहां काम करती थी। बताया जा रहा है कि वह 10 सालों से विधायक के आवास पर ही रहती थी। सप्ताह, दो सप्ताह या महीने में वह घर भी आया-जाया करती थी।

परिजनों में मचा कोहराम

बीती देर रात उसने विधायक के आवास की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में खुद को बंद कर फंदे से झूल गई। सोमवार की सुबह नौ बजे तक जब वह नीचे नहीं आई तो विधायक ने नाश्ते के लिए आवाज लगाई। जिसके बाद घर के कुछ अन्य लोगों ने बताया कि ऊपर का कमरा अंदर से बंद है और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है। जिसके बाद विधायक का पूरा परिवार ऊपर पहुंचा।

विधायक ने पुलिस को दी जानकारी

विधायक ने इसकी जानकारी पुलिस और युवती के परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद सीओ अजय सिंह चौहान अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवती कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवती ने क्यों की आत्महत्या

सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों की पैनल करेगी। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। युवती ने आत्महत्या क्यों की। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। विधायक जाहिद बेग ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने खुद दरवाजा तोड़कर शव निकाला है। इस मामले में पुलिस ही कुछ जवाब दे सकती है।

बुनकर पिता और मां के नहीं थम रहे आंसू

मृतक नाजिया के पिता इमरान शेख बुनकर हैं। गरीबी के कारण बच्ची विधायक के यहां काम करती थी। बातचीत में इमरान ने बताया कि बीते दस सालों से बेटी विधायक के यहां काम कर रही थी, लेकिन कभी कुछ शिकायत नहीं मिली। बेटी ने अचानक ऐसा कदम क्यों उठा लिया। यह उन्हें भी नहीं समझ आ रहा है। बेटी के मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह दो दिन पहले ही उससे मुलाकात कर लौटी थी। उसे नहीं पता था कि बेटी से यह उनकी आखिरी मुलाकात है।
यह भी पढ़ें- SC: यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, यूपी सरकार से मांगा जवाब
VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed