बेटे की कस्टडी को लेकर नाराज थीं सूचना सेठ, पुलिस के हाथ लगा काजल से टिश्यू पेपर पर लिखा नोट
पणजी, एजेंसी। बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ के बैग से आइलाइनर से लिखा हुआ एक नोट बरामद हुआ है। इससे पता चलता है कि वह अपने चार साल के बेटे की कस्टडी को लेकर परेशान थी। सूचना पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप है। सूचना सेठ (39) को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था। गोवा पुलिस ने सूचना के पास से एक नोट बरामद किया है। इसमें एक टिश्यू पेपर पर काजल पेंसिल (आईलाइनर) से लिखा था। पुलिस ने इस पूरे नोट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि इस नोट में सूचना ने लिखा है कि ‘मेरे बच्चे की कस्टडी को लेकर कोर्ट और मेरे हसबैंड दबाव बना रहे हैं। मैं अपना बच्चा नहीं देना चाहती। मेरा हसबैंड हिंसक प्रवृत्ति का है। मैं उसे एक दिन के लिए भी अपना बच्चा नहीं दे सकती।’
पति को मिली थी बेटे से मिलने की इजाजत
सूचना को 4 साल के बेटे की हत्या के आरोप में गोवा पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सूचना व उसके पति के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने बताया कि अदालत ने सूचना के पति वेंकट रमण को हफ्ते में एक बार बेटे से मिलने की इजाजत दे दी थी। इससे सूचना सेठ खुश नहीं थी। पुलिस ने उसी बैग से वह नोट बरामद किया है, जिससे बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस का कहना है कि बेटे की हत्या के बाद सूचना ने बाद में सुसाइड करने की भी कोशिश की थी। ऐसे यह सुसाइड नोट भी हो सकता है।
होटल स्टाफ को हुआ था शक
सूचना सेठ 6 जनवरी को गोवा पहुंची थी और 7-8 जनवरी की रात सूचना टैक्सी लेकर बेंगलुरु के लिए निकली थी। इस पर होटल स्टाफ को शक हुआ था। सूचना सेठ जब चेक आउट कर निकली तो उसके साथ उसका बच्चा नहीं था। साथ ही जब होटल स्टाफ कमरे में सफाई के लिए पहुंचा तो वहां कुछ खून के धब्बे मिले तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
टैक्सी ड्राइवर की मदद से पुलिस ने सूचना सेठ को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना को बेंगलूरू ले जाने वाले टैक्सी ड्राइवर से संपर्क किया। इसके बाद सूचना से फोन पर बात की। सूचना की बातों पर शक होने पर पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा। इसके बाद टैक्सी ड्राइवर सूचना को लेकर कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में स्थित एक पुलिस स्टेशन लेकर गया। जहां पुलिस ने सूचना के बैग से बच्चे का शव बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।