Akhilesh Yadav: जौनपुर में अखिलेश यादव का भव्य स्वागत, लोगों ने बताई अपनी समस्या

जौनपुर में अखिलेश यादव का भव्य स्वागत

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शनिवार को वाराणसी से आजमगढ़ उद्घाटन समारोह में जाते समय केराकत में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी व अखिलेश के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओं ने मोढ़ेला पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या व विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में अंगवस्त्र व अम्बेडकर प्रतिमा दी। चंदवक में दीपचंद राम, गोनौली में सपा नेता संजय सरोज व घनश्याम सिंह के नेतृत्व में, सोनू यादव, बरडीहा मोड़ पर सुबाष यादव ने भव्य स्वागत किया।

अखिलेश को किसान नेता ने दिया पत्रक

अखिलेश यादव को गोनौली में किसान नेता अजीत सिंह ने किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा तथा हल देकर उनका स्वागत किया। ज्ञापन में नहर में समय से पानी न आने, राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण में किसानों को उचित मुआवजा न मिलने व क्षेत्र में शहीद स्तंभ का निर्माण व शहीद क्षेत्र स्वागत द्वार बनाने से संबंधित मांग थी। ज्ञापन देने वालों में रामेश्वर सिंह, गोपाल सिंह, श्याम बहादुर सिंह, जय प्रकाश,राधेश्याम यादव सहित दर्जनों किसान थे।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नीरज यादव, वरिष्ठ नेता मधुसूदन सिंह, जय प्रकाश राम,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, राजन यादव,पूर्व प्रधान गुड्डू यादव,योगेंद्र सिंह, राम अनुज यादव,भीम यादव,पप्पू यादव,सोनू पुजारी, अंबुज यादव,राम सहारे यादव,अवधराज यादव,पवन मंडल, सुवाष यादव,बृजेश यादव ,पिंस यादव शुभम कुमार सहित अन्य लोग थे।

नाम पूछकर किया जा रहा ट्रांसफर

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को आजमगढ़ के लालगंज स्थित त्रिवेणी ट्रामा सिटी और मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर नाम पूछकर ट्रांसफर किया जा रहा है। कोलकाता की घटना दर्दनाक लेकिन भाजपा को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

बंगाल की घटना पर भाजपा कर रही राजनीति

निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बंगाल में जो घटना हुई है वह दर्दनाक है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद एक महिला हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। लेकिन, भाजपा को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

उप्र में बेटियां सुरक्षित नहीं

क्या उप्र में बेटियां सुरक्षित हैं। देश के आंकड़े निकलवाएं तो सबसे ज्यादा बेटियों के साथ घटनाएं उप्र में हुई है। यह हम नहीं कहते बल्कि सरकारी आंकड़े कहते हैं।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे सुब्रह्मण्यम स्वामी, सरकार से ऐक्शन की मांग

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed