Gujarat Floods Update: गुजरात में बारिश-बाढ़ से 15 मौतें, 23 हजार लोगों का रेस्क्यू; 50 ट्रेनें रद

अहमदाबाद, बीएनएम न्यूजः गुजरात में तेज बारिश और बाढ़ (Gujarat Floods Update) के चलते पिछले तीन दिनों में 15 लोगों की मौत हुई है। राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोदरा और द्वारका में सेना को तैनात किया गया है। सेना NDRF ने मिलकर 23 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है।

गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है. नर्मदा नदी के उफान से सरदार सरोवर डैम लबालब हो चुका है और 15 गेट खोलने पड़े हैं। सड़कों पर सैलाब उमड़ा हुआ है, घरों में पानी भर चुका है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश व रेलवे ट्रेक डूबने के कारण कई ट्रेने रद की गई हैं।

अहमदाबाद, राजकोट, बोटाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, कराच और मोरबी जिलों के प्राइमरी-सेकेंडरी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ में बेहद भारी बारिश का अनुमान जताया है।

गुजरात में बाढ़ जैसे हालात

गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई जिसकी वजह से निचले इलाके जलमग्न हो गए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार की सुबह तक राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।

राज्य के 76 बांध और तालाब 100% भरे

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में सालाना औसत बारिश का आंकड़ा 100 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। राज्य के 76 बांध और तालाब 100% भरे हुए हैं।

2 दिन तक बारिश का रेड अलर्ट

IMD ने बताया है कि सौराष्ट्र-कच्छ में 2 दिन तक बारिश का रेड अलर्ट है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। 40-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट है।

गुजरात में बाढ़ पर पीएम मोदी ने किया फोन

गुजरात में लगातार बारिश और बाढ़ की स्थिति खड़ी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संज्ञान लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से टेलीफोन पर बात करके हालात की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर लिखा कि नागरिकों के जीवन और पशुधन की सुरक्षा पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
साथ ही गुजरात को केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री लगातार गुजरात की चिंता कर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। गुजरात के लोगों के लिए उनके दिल में गहरा स्नेह है। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान और जब भी जरूरत होती है, वे हमेशा गुजरात और गुजरात के लोगों के साथ खड़े रहते हैं और अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

पश्चिम रेलवे ने वडोदरा मंडल की नौ ट्रेनें की रद्द

पूर्णत: निरस्त ट्रेनें
28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 22929/22930 दहानु रोड – वडोदरा – दहानु रोड सुपरफास्ट
28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09182 छोटा उदेपुर-प्रतापनगर पैसेंजर
28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09355 प्रतापनगर – छोटा उदेपुर डेमू
28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09170 अलीराजपुर – प्रतापनगर पैसेंजर
28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09108 एकतानगर – प्रतापनगर मेमू
28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09109 प्रतापनगर – एकतानगर मेमू
28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09110 एकतानगर – प्रतापनगर मेमू
28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09113 प्रतापनगर – एकतानगर मेमू
28 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09114 एकतानगर – प्रतापनगर मेमू

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें

1.27 अगस्त 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन संख्या 20946 निज़ामुद्दीन – एकतानगर सुपरफास्ट वडोदरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा -एक्तानगर के बीच रद्द रहेगी ।
2.26 अगस्त 2024 को बरौनी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19484 बरौनी – अहमदाबाद एक्सप्रेस उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। यह ट्रेन उधना – अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी ।
3.26 अगस्त 2024 को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12994 पुरी – गांधीधाम सुपरफास्ट उधना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। यह ट्रेन उधना – गांधीधाम के बीच रद्द रहेगी ।
4.28 अगस्त 2024 को अलीराजपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09164 अलीराजपुर – प्रतापनगर पैसेंजर दभोई स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। यह ट्रेन दभोई – प्रतापनगर के बीच रद्द रहेगी ।

शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें

128 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09181 प्रतापनगर – अलीराजपुर पैसेंजर दभोई स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट रहेगी।
228 अगस्त 2024 की ट्रेन संख्या 09163 प्रतापनगर – छोटाउदेपुर पैसेंजर दभोई स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट रहेगी।

जूनागढ़ में पलटी नाव, एक की मौत, तीन लापता

जूनागढ़ जिले के मांगरोल में नाव पलटने से एक नाविक की मौत हो गई, जबकि इस घटना में तीन अन्य लापता है। हादसे में 4 घायल भी हुए हैं। मांगरोल में जय चामुंडा नाम की नाव समुद्र में पलटने से एक नाविक की मौत हो गई।नाव वापस लौटने की सूचना मिलने के बाद बंदरगाह से लौट रही थी। घाट के करीब पहुँची और समुद्र की तेज़ लहरों से पलट गई। इसी दौरान नाविक समुद्र में गिर गए। एक की मौत हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में बंगाल बंद, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ता भिड़े

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन