Gurgaon Loksabha Seat: मैं व्यवस्था के खिलाफ चुनाव लड़ने आया हूं: राज बब्बर
नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: Gurgaon Loksabha Seat: कांग्रेस प्रत्याशी व जाने माने फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि वह गुरुग्राम में किसी के खिलाफ चुनाव लड़ने नहीं आए हैं। वह तो यहां की व्यवस्था के खिलाफ चुनाव लड़ने आए हैं। फिल्म अभिनेता राज बब्बर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वर्धन यादव की ओर से वाटिका चौक के पास बृहस्पतिवार शाम आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
यहां एक बार नाव तक चलती देखी
उन्होंने कहा कि 10 सालों से भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। गुरुग्राम मिलेनियम सिटी है। इसका अमेरिका समेत विश्वभर में नाम है। विश्वभर के लोग यहां रहते हैं, लेकिन जब वह यहां के विकास के बारे में बात करते होंगे तो दूसरे देशों में अच्छा मैसेज नहीं जाता होगा। राज बब्बर ने कहा कि वह भी दो बार वर्षा के मौसम में गुरुग्राम आए लेकिन यहां एक बार नाव तक चलती देखी। गुरुग्राम से प्रदेश को 70 प्रतिशत से ज्यादा रेवेन्यू जाता है। क्या गुरुग्राम में यही विकास की गंगा है। भाजपा सरकार ने कहा कि था कि वह मानेसर तक मेट्रो ले जाएगी, लेकिन एक भी नया पिलर नहीं बनाया गया। वह समतल धरती पर जगतंत्र को मजबूत करने आए हैं।
परिवार पहचान पत्र के नाम पर नई तलवार चलाई
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि वो नहीं होते, जो दूर होते हैं। जनप्रतिनिधि वो होते हैं जो दिलों में घर बनाते हैं। वह यहां के लोगों के दिलों में बसने आए हैं। उन्होंने खाटू श्याम बाबा की जयकार लगाते हुए कहा कि वह और उनके परिवार के लोग खाटू श्याम बाबा के भक्त हैं। बाबा ने ही रास्ता बनाकर गुरुग्राम की जनता की सेवा करने के लिए उन्हें यहां भेजा है। प्रदेश सरकार ने हरियाणा के लोगों पर परिवार पहचान पत्र के नाम पर नई तलवार चलाई है। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले परिवार पहचान पत्र को खत्म किया जाएगा। कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने कहा कि राज बब्बर ने अपने सरल और सौम्य व्यवहार से बड़ी पहचान बनाई है। राजनीति में बहुत से अभिनेता आए और थोड़े समय बाद जनता का विश्वास जीतकर वापस चले गए लेकिन जब तक राज बब्बर अभिनेता के रूप में रहे, तब तक उन्होंने करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया और जब राजनीति में आए, तब जनता को अपना बना लिया।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज करांएगे राज बब्बर का नामांकन
कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज इस मौके पर मौजूद रहकर राज बब्बर का नामांकन दाखिल कराएंगे। इससे पहले गुड़गांव क्लब मैदान में जनसभा भी होगी।
इसे भी पढ़ें: गुड़गांव में नामांकन शुरू, कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार, सामने आया नया नाम
Tag- Loksabha Election 2024, Haryana Politics, Gurgaon Loksabha Seat, Raj Babbar, Bhupendra Singh Hoodंंंa
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन