Haldwani Riots: धार्मिक स्थल तोड़ने गई टीम पर हमला, आगजनी में कई जख्मी, शहर में लगा कर्फ्यू, गोली मारने के आदेश

हल्द्वानी, BNM News: शहर के चर्चित बनभूलपुरा इलाके में सरकारी भूमि (नजूल) पर बनी अवैध मदरसा व नमाज स्थल ध्वस्त करने गई पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने पर भी हमला कर दिया। वहां खड़ी पुलिस व मीडियाकर्मियों के दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिसकर्मियों ने थाने से भागकर जान बचाई। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने रात में इलाके में कर्फ्यू लगाते हुए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी कर दिए गए। शुक्रवार को शहर के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश भी जारी हो गए। महिला एसडीएम व एसपी समेत करीब 250 से अधिक पथराव में चोटिल लोग अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं।

बता दें कि बनभूलपुरा वही इलाका है जहां पिछले साल रेलवे की भूमि पर बसी 50 हजार की आबादी वाली बस्ती को खाली कराने का हाई कोर्ट ने आदेश दिया था। पुलिस-प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए पूरी तैयारी भी कर ली थी। इसी बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और वर्तमान में विचाराधीन है।

अतिक्रमण ध्वस्त करने पर चारों तरफ से पथराव

 

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में सरकारी जमीन (नजूल भूमि) पर वर्षों पूर्व बने मदरसा और नमाज स्थल का पता पिछले माह ही नगर निगम की टीम को पता लगा। गुरुवार शाम करीब पांच बजे प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची। प्रशासनिक अधिकारी समेत करीब 500 से अधिक संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। जैसे ही बुलडोजर ने अतिक्रमण ध्वस्त करना शुरू किया चारों तरफ से पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते मुस्लिम समुदाय के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घरों की छत व सड़कों से पथराव कर जहां-तहां पुलिस से लेकर मीडियाकर्मियों के वाहन जला दिए गए। एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली, एसपी हरबंस सिंह समेत पुलिस व निगमकर्मियों को भी पत्थर लगे।

इसी बीच करीब छह बजे तक बवाल पूरे क्षेत्र में होने लगा। भीड़ बनभूलपुरा थाने की तरफ पहुंच गई और थाने के बाहर खड़े पुलिस व मीडियाकर्मियों के एक दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पथराव में घायल करीब 250 से अधिक लोग उपचार के लिए बेस अस्पताल व डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लाए गए हैं।

अतिक्रमण ढहाने का विरोध

नगर निगम ने बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में बने मस्जिद और मदरसे को तोड़ने की गुरुवार दोपहर से तैयारी शुरू कर दी थी। दोपहर ढाई बजे तक कोतवाली के बाहर हल्द्वानी के आसपास के थानों की फोर्स और तीन बस रिजर्व पुलिस की पहुंच गई थी। शाम को पुलिस फोर्स के साथ टीम ने अतिक्रमण ढहाने पहुंची। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग

उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि आज शाम करीब 4 बजे कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम बनभूलपुरा, हल्द्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही थी, जिसका विरोध करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव और आगजनी की। यह भी कहा जा रहा है कि अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। डीआईजी कुमाऊं तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है। राज्य सरकार ने भी गृह मंत्रालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। गृह मंत्रालय ने 4 अतिरिक्त केंद्रीय बलों की कंपनियां हमारे पास उपलब्ध हैं। सीएम ने कुछ देर पहले अपने आवास पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है। मेरे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कई पुलिस कर्मियों और प्रशासन के अधिकारियों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। आने वाले दिनों में घटना के पीछे के लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed