हादसे मे कट गए थे उद्यमी और छात्र के हाथ, हवाई जहाज से लाए गए 3 अंग, 17 घंटे चली सर्जरी, मिली नई जिंदगी
फरीदाबाद, BNM News: नॉर्थ दिल्ली के रहने वाले 65 साल के उद्यमी गौतम तायल अपनी नई इंडस्ट्री के शिलान्यास को लेकर खुश थे, लेकिन 23 जुलाई 2022 को उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई। फैक्ट्री की मशीन में उनका हाथ फंस गया। कलाई के आगे का हिस्सा कट गया। कुछ ऐसी ही कहानी 19 साल के देवांश गुप्ता की है।
दिल्ली के शाहदरा में रहने वाले देवांश गुप्ता नौवीं कक्षा में थे। फाटक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। देवांश ने अपने दोनों हाथ और घुटने के नीचे एक पैर गंवा दिया। गौतम और देवांश जिदंगी जीने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में दोनों को नए हाथ ट्रांसप्लांट किए गए हैं।
अस्पताल का दावा है कि यह भारत में ऐसा पहला और दुनिया में दूसरा मामला है, जहां किडनी ट्रांसप्लांट करा चुके शख्स का हैंड ट्रांसप्लांट हुआ है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हुई सर्जरी लगभग 17 घंटे तक चली थी। उद्योगपति तायल इलाज के लिए विदेश जाना चाहते थे। उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर कोच्चि में अमृता अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की गई हैंड ट्रांसप्लांट सर्जरी के बारे में बताया। जिसके बाद वह फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में पहुंचे।
फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे हाथ, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर फरीदाबाद लाए
अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉयरेक्टर डॉ.मोहित ने बताया कि उनकी टीम ने मेडिकल कॉलेज कोच्चि में इस प्रकार के 14 हैंड ट्रांसप्लांट सर्जरी की थी। नॉर्थ इंडिया में इस प्रकार की पहली सर्जरी है। 65 वर्ष के मरीज गौतम तायल का 10 साल पहले किडनी प्रत्यारोपण हुआ था, जिसके कारण केस रिस्की था। दोनों हाथों का मिलान करने के लिए दो हड्डियों, दो धमनियों और 5 नर्व्स को जोड़ना मुश्किल रहा। सर्जरी में करीब 25 लाख रुपये का खर्च आया। गौतम तायल को जो हाथ मिला है, वह एक 40 वर्षीय व्यक्ति का है। जिसे सिर में चोट लगने के कारण ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। उनकी मृत्यु के बाद परिवार ने उनके हाथ सहित उसके अंग दान कर दिए। दान किया गया हाथ मुंबई के पास ठाणे से फरीदाबाद तक फ्लाइट के जरिए दिल्ली लाया गया। यहां से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर फरीदाबाद पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा को नजरअंदाज कर सैलजा, रणदीप व किरण ने खींची स्वयं की अलग लाइन
यह भी पढ़ेंः इजरायल जाने को लेकर हरियाणा के युवाओं को मिल रही ट्रेनिंग, लाखों में होगी सेलरी