Harassment Case: छात्रा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, वीडियो वायरल

प्रयागराज, BNM News: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी थी। छात्रा ने इस मामले में कार्रवाई के लिए विभागाध्यक्ष से भी शिकायत की थी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इस बीच छात्रा का रोते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। 31 सेकेंड के वीडियो में वह रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही है। आरोप है कि प्रोफेसर ने घर पर बुलाकर दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने इस संबंध में वीडियो भी वायरल किया है।
कैंसर होने की बात बताकर इमोशनल ब्लैकमेल किया
छात्रा ने आरोप लगाया कि प्राचीन इतिहास विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने उसे प्रेम प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने ठुकरा दिया। इसके बाद वह उसे फोन और चैट के माध्यम से परेशान करने लगे। नंबर ब्लॉक करने पर दूसरे नंबरों से परेशान करते थे। खुद को कैंसर होने की बात बताकर इमोशनल ब्लैकमेल किया। एक दिन उन्होंने बहाने से अपने कमरे पर बुलाया और रात में उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे उसकी हालत खराब हो गई और वह रातभर उनके कमरे पर ही रही।
बाद में जान से मारने की धमकी दी
दूसरे दिन लौटते समय आरोपी ने किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। यह भी कहा कि जब भी बुलाएंगे आना पड़ेगा। आए दिन शिक्षक के द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है, जिससे वह शारीरिक और मानसिक पीड़ा में है। छात्रा ने कर्नलगंज थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन