Haryana News: हरियाणा में प्ले स्कूलों में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्करों को मिलेगी 1000 रुपये अतिरिक्त राशि, 1 अप्रैल 2022 से होगी लागू

हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा (फाइल फोटो)

नरेन्द्र सहारण, कैथल: हरियाणा में कार्यरत चार हजार प्ले स्कूलों में काम करने वाली आंगनबाड़ी वर्करों को अब उनके मूल मानदेय के अलावा एक हजार रुपये का मानदेय अलग से दिया जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सभी जिला परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। यह मानदेय की राशि प्ले स्कूलों में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्करों को एक अप्रैल 2022 से प्रदान की जाएगी।

पत्र में हेल्परों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। केवल आंगनबाड़ी वर्करों का ही जिक्र किया गया है। इससे प्ले स्कूलों में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्करों में खुशी है। यहां बता दे कि सरकार ने लगभग दो साल पहले 4 हजार आंगनबाड़ियों को प्ले स्कूल में तबदील किया था और अब आगे भी आंगनबाड़ियों को प्ले स्कूल में बदला जाना है।

महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा संयुक्त निदेशक ने प्रदेश के सभी विभागीय जिला कार्यक्रम अधिकारियों को इसके लिए पत्र जारी किया है। राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त वर्ष 2020-2021 बजट में प्रदेश में 4000 प्ले स्कूल खोलने का वादा किया था। बजट घोषणा के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4000 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जा चुका है। प्ले स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने को निरंतर प्रयास जारी है। प्रदेश के 4000 प्ले स्कूलों में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय के रूप में 1 हजार रुपए का प्रति माह लाभ देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पहले मोबाइल मिले, फिर मानदेय भी बढ़ा

पिछले साल आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों ने मांगों को लेकर धरने, प्रदर्शन किए थे। उसके बाद दिसंबर में ही मुख्यमंत्री ने कई घाेषणाएं की थी, जिसका लाभ जनवरी में जाकर मिलना शुरू हुआ। सबसे पहले आंगनबाड़ी वर्करों को मोबाइल फोन दिए गए। अब उनको चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उसके बाद आंगनबाड़ी वर्करों, सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई। अब प्ले स्कूलों में काम करने वाली आंगनबाड़ी वर्करों को प्रति माह एक हजार रुपये मानदेय बढ़ा दिया गया है।

जिला परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, झज्जर, उर्मिल सिवाच ने बताया कि प्ले स्कूलों में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय एक हजार रुपये प्रति माह बढ़ाने का पत्र आ चुका है। यह एक अप्रैल 2022 से लागू होगा। उसी के हिसाब से उनको राशि मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद पर बरसी सबसे अधिक मनोहर कृपा, जानें क्या मिला

यह भी पढ़ेंः हरियाणा पुलिस की 6 हजार भर्तियों का रास्ता खुला, नियमों को मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed