हरियाणा भाजपा के 5 उम्मीदवारों का विरोध, काले झंडे दिखाकर धक्कामुक्की की, ग्रामीण बोले- 10 साल में क्या किया जो वोट दें
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ । Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा और जजपा के प्रत्याशियों का विरोध जारी है। गुरुवार को प्रचार के लिए निकले पांच प्रत्याशियों और एक नेता को विरोध का सामना करना पड़ा। इसमें महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी से अभय सिंह यादव, जींद की नरवाना सीट से कृष्ण बेदी, टोहाना से देवेंद्र बबली, फतेहाबाद के रतिया से सुनीता दुग्गला, झज्जर से कप्तान बिरधाना और रेवाड़ी के अटेली से पूर्व विधायक सीता राम यादव शामिल थे। इन प्रत्याशियों को काले झंडे दिखाए गए, और नरवाना में उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। लोगों ने प्रत्याशियों से सवाल करते हुए कहा कि विकास का कोई काम नहीं हुआ, तो वे वोट मांगने क्यों आए हैं।
वहीं, नूंह में भाजपा के वरिष्ठ नेता खुर्शीद राजाका ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की मौजूदगी में कांग्रेस में अपनी सदस्यता ग्रहण की।
विस्तार से जानें कहां हो रहा नेताओं का विरोध…
1. बबली की जनसभा में किसानों का हंगामा
टोहाना विधानसभा के गांव चंद्रावल में भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली की जनसभा में किसानों ने जोरदार हंगामा किया। किसानों ने गांव की समस्याओं और अपनी पुरानी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब हंगामा बढ़ा, तो देवेंद्र बबली ने किसानों को माइक भिजवाया, लेकिन उन्होंने अपनी बात रखते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। इस स्थिति को देखते हुए बबली ने सभा को वहीं समाप्त कर दिया और आगे बढ़ गए।
2. रतिया में सुनीता दुग्गल का विरोध
फतेहाबाद के रतिया से भाजपा की प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। वह गांव भूथन कलां पहुंची थीं, जहां किसान नेता छैलू राम ढाका और अन्य किसान पहले से ही विरोध के लिए तैयार थे। जब सुनीता दुग्गल ने गांव के चौक में सभा को संबोधित करना शुरू किया, तो किसान वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने गांव के किसानों से संबंधित समस्याएं उठाना शुरू कर दिया। इसके बाद किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसे पुलिस ने नियंत्रण में लाने का प्रयास किया।
3. कृष्ण बेदी के कार्यक्रम में बवाल
नरवाना से भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण बेदी गुरुवार को चुनाव प्रचार के तहत गांव कर्मगढ़ पहुंचे। यहां मौजूद लोगों ने उनसे सवाल पूछे और जवाब मांगा। ग्रामीणों ने बेदी से कहा कि किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने किसानों के समर्थन में कुछ नहीं कहा और यह भी पूछा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा क्यों नहीं दिया। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि वह पिछले 10 वर्षों से सरकार में थे और किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर लाठियां चलाने का काम किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच धक्कामुक्की हुई, और कृष्ण बेदी को काले झंडे दिखाए गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी भिखेवाला गांव में भाजपा प्रत्याशी कृष्ण बेदी का विरोध किया गया था।
4. युवक ने अभय सिंह यादव से पूछे सवाल
नांगल चौधरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी अभय सिंह यादव का अहीर बाहुल्य गांव कोरियावास में विरोध का सामना करना पड़ा। यहां कुछ युवाओं ने उनसे सवाल पूछे। एक युवा प्रदीप ने कहा, “आपने क्या किया है, फिर हम वोट क्यों दें?” उसने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भर्तियों को रोक रखा है, जिससे युवा परेशान हैं। प्रदीप ने कहा कि आज से 10 साल पहले जिला महेंद्रगढ़ की स्थिति यही थी, और आज भी वही है। युवक ने लगभग तीन मिनट तक सवाल-जवाब किए। जब अभय सिंह यादव ने जवाब देने के लिए माइक मांगा, तो प्रदीप ने माइक नहीं दिया। इसके बाद कई ग्रामीण उठे और प्रदीप से माइक छीन लिया, जिसके बाद युवक को सभा से बाहर कर दिया गया।
5. झज्जर में प्रत्याशी को पानी में से निकाला
झज्जर में भाजपा के प्रत्याशी कप्तान बिरधाना को गांव लडायन में ग्रामीणों ने पानी से भरी गलियों में निकाला। वे एक काफिले के साथ वोट मांगने पहुंचे थे, लेकिन पानी देखकर वे सड़क पर ही रुक गए। इसी बीच, गांव की एक महिला भाजपा प्रत्याशी के पास आई और कुछ कहा। इसके बाद कप्तान बिरधाना महिला के साथ पानी में से गुजर गए।
गांव लडायन की गलियों में पानी भरा हुआ है, जिसके कारण ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्हें अपने दैनिक कार्य भी इसी पानी में से गुजरकर करने पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में कप्तान बिरधाना को बताया। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही मोटर लगवाकर गलियों से पानी निकाल देंगे।
6. अटेली में पूर्व विधायक सीता राम को ग्रामीणों ने घेरा
अटेली विधानसभा के गांव स्याणा में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी और भाजपा प्रत्याशी आरती राव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अटेली के पूर्व विधायक सीता राम भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सीता राम को घेर लिया और सवाल पूछने लगे। ग्रामीणों ने कहा, “आप 5 साल तक कहां थे, और अब वोट मांगने कैसे आ गए? आपने गांव में कितने विकास कार्य करवाए हैं?”
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन