Haryana Assembly Election 2024: 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक हजार रुपए सम्मान राशि देगी आम आदमी पार्टी : सुनीता केजरीवाल

भिवानी में सुनीता केजरीवाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करतीं इंदु शर्मा व अन्य।

नरेन्द्र सहारण, भिवानी : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार को हरियाणा में 10 साल हो गए, लेकिन न बच्चों की शिक्षा में सुधार हुआ और न सरकारी स्कूल अच्छे बने। न सरकार अस्पताल अच्छे बने जहां अच्छा इलाज होता हो और दवाइयां मुफ्त मिलती हों, न 24 घंटे व मुफ्त बिजली मिली। वहीं दिल्ली और पंजाब में ये सभी काम हो रहे हैं। क्योंकि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। वह शनिवार को भिवानी में आयोजित महिला सम्मेलन में बोल रही थी। इस दौरान महिलाओं ने सुनीता केजरीवाल से सवाल, जवाब किए, अपनी समस्याएं बताई और सुझाव दिए।

केजरीवाल चोर हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जीरो से शुरू किया और अपनी खुद की पार्टी बनाई। उन्होंने देश की राजनीति में भूचाल ला दिया। ऐसे-ऐसे काम किए, जो कोई भी पार्टी नहीं कर पाई। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब के सरकारी स्कूल अच्छे कर दिए। बिजली फ्री कर दी। अरविंद केजरीवाल को फर्जी केस में जेल में डाल दिया। वो कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल चोर है। मैं कहती हूं कि अगर अरविंद केजरीवाल चोर हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। जनता हर चीज पर टैक्स देती है। इसलिए जनता को अधिकार है कि सरकार उनको अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं दे।

ये हैं योजनाएं

आप की सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तरह यहां भी घरेलू बिजली फ्री होगी। हर गांव और हर शहर में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाएंगे। हर महिला को हर महीने एक हजार रुपए देंगे वहीं हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे। इसके अलावा किसानों, व्यापारियों, खिलाड़ियों, महिलाओं और बुजुर्गों के विकास और खुशहाली के लिए योजनाएं लेकर आएंगे।

महिलाएं भी  सुरक्षित महसूस करने लगी

वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में केवल रक्षाबंधन वाले दिन बस मुफ्त करते हैं और अपनी पीठ थपथपाने लगते हैं कि हमने एक दिन बस मुफ्त कर दी। हरियाणा में महिलाएं असुरक्षित हैं, शाम होने के बाद घर से नहीं निकल सकती। वहीं दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने इतने सीसीटीवी कैमरे लगा दिए कि महिलाएं भी घर से निकलने में सुरक्षित महसूस करने लगी हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष इंदू शर्मा ने कहा कि आप सब महिलाएं, बहनें इतनी संख्या में पहुंची, ये बदलाव का संकेत है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed