Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतरेंगे राजनीतिक दलों के दिग्गज

नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राजनीतिक दलों के नेताओं का चुनाव के मैदान में आमना-सामना होगा। भाजपा व कांग्रेस अपने-अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर देने के बाद अब नेताओं के रैलियों के कार्यक्रम तैयार कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जहां हरियाणा में सात रैलियां करेंगे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी की भी रैलियां और रोड शो होंगे।

इनेलो-हलोपा-बसपा गठबंधन की रैलियों में जहां उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती दलितों को लुभाने की कोशिश करती दिखाई देंगी, वहीं जननायनक जनता पार्टी और आजाद कांशी पार्टी (कांशीराम) की रैलियों में नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण दलितों को अपने गठबंधनके पक्ष में करने का भरसक प्रचास करेंगे।

रैलियों के कार्यक्रम तैयार

 

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से जमानत पर बाहर आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई अरविंद केजरीवाल और उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की रैलियों के कार्यक्रम तैयार कर रही है। कांग्रेस ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की राज्यस्तरीय रैली जींद में रखी है, जिसकी तारीख की घोषणा होनी बाकी है।

दुष्यंत और चंद्रशेखर रावण मिलकर लुभाएंगे दलितों को

चौटाला परिवार की दोनों पार्टियां इस बार गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। इनेलो ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन किया हुआ है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी का चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के साथ समझौता है। अभय चौटाला ने प्रदेश में पूर्व सीएम मायावती की रैलियों का कार्यक्रम बनाया हुआ है। 25 सितंबर को स्व. देवीलाल की जयंती के मौके पर जींद के उचाना में गठबंधन की रैली होगी। उचाना से अभय सिंह चौटाला के भतीजे दुष्यंत चौटाला जजपा के टिकट पर दोबारा चुनावी रण में हैं। दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद मिलकर हरियाणा में रैलियां और रोड-शो करेंगे।

विनेश फोगाट और कविता दलाल करेंगी प्रचार

विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना से अपना उम्मीदवार भी बनाया हुआ है। भाजपा के टिकट पर 2019 में चरखी दादरी से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी ओलिंपियन बबीता फोगाट भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। बबीता फोगाट और विनेश फोगाट दोनों चचेरी बहनें हैं। आम आदमी पार्टी के टिकट पर जुलाना से चुनाव लड़ रही डब्ल्यूडब्ल्यूई की कुश्ती प्लेयर कविता दलाल ‘हार्ड केडी’ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed