Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस ने रोकी उम्मीदवारों की लिस्ट, अभी समय लगेगा

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: भाजपा में फूटे असंतोष और भगदड़ के बीच कांग्रेस ने अपने विधानसभा उम्मीदवारों की सूची फिलहाल टाल दी है। अगले दो दिनों तक भी कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवारों की सूची आने की संभावना नहीं है। कांग्रेस की कोशिश भाजपा के असंतुष्ट और बागी नेताओं को साधने की है, ताकि उन्हें कांग्रेस के साथ जोड़कर विधानसभा चुनाव में फायदा उठाया जा सके। कांग्रेस 90 विधानसभा सीटों में से जिन 66 सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवार फाइनल कर चुकी है, उनमें अब कुछ सीटों पर बदलाव हो सकता है। कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी और सब कमेटी को सुझाव दिए हैं, जिसके आधार पर कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम में बदलाव किया जा सकता है।

सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राय दी

 

राज्य की 24 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए गुरुवार को नई दिल्ली में कांग्रेस सब कमेटी की बैठक में चर्चा की गई। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी शामिल हुए। दोनों कांग्रेस नेताओं से राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर अपनी पसंद और नापसंद के उम्मीदवारों को लेकर राय दी। कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला की ओर से पहले भी स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन को अपनी पसंद के दावेदारों की सूची भेजी जा चुकी थी। कांग्रेस की सब कमेटी की बैठक में सैलजा व रणदीप से प्रमुख सीटों पर एक-एक कर उनकी राय जानी गई, जिसके आधार पर कई सीटों के उम्मीदवारों के नाम में बदलाव किया जा सकता है।

शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा

 

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर हमारी राय जानी है। हमने अपनी राय से कमेटी को अवगत करा दिया है। सैलजा ने कमेटी के सामने स्वयं भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, जबकि रणदीप सुरजेवाला भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इन दोनों के विधानसभा चुनाव लड़ने अथवा नहीं लड़ने पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा।

एक-दो दिन और इंतजार

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बैठक के बाद कहा कि टिकटों पर मंथन चल रहा है। पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट के लिए एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। बाकी बची 24 सीटों पर मंथन के लिए कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में हरियाणा कांग्रेस की सब कमेटी की बैठक हो चुकी है।

आप से गठबंधन पर जल्दी होगा फैसला

कांग्रेस हरियाणा में गठबंधन की राजनीति को आगे बढ़ाने को लेकर उत्सुक है। इसके लिए हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा के बीच बातचीत का सिलसिला चला हुआ है। गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सीट आवंटन के फार्मूले पर शुक्रवार को अंतिम मोहर लगने की उम्मीद है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed