Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा को टिकट कटने का खतरा, बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक

प्रो. रामबिलास शर्मा

नरेन्द्र सहारण, महेंद्रगढ़: Haryana Assembly Election 2024: पूर्व मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा 2014 में प्रदेश अध्यक्ष होते थे और उनके ही नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आई थी। वह सीएम की कुर्सी की दौड़ में शामिल थे, तभी पार्टी ने मनोहर लाल को कुर्सी दे दी थी। वर्तमान में स्थिति यह है कि उनको अपने घरेलू विधानसभा क्षेत्र से टिकट को लेकर संशय खड़ा होता दिखाई दे रहा है। हालांकि शुक्रवार को आयोजित कार्यकर्ता बैठक में रामबिलास शर्मा के समर्थकों ने टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है, वहीं प्रो. शर्मा ने चुनाव लड़ने का इरादा भी जाहिर कर दिया है। पहली सूची में नाम न आने पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संयम बनाए रखने की अपील की। साथ ही कहा कि राजनीतिक में रहकर लगभग 50 साल भाजपा की सेवा की है। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने आवास जयराम सदन पर बुलाई गई बैठक में खुद को संयमित रखा और कार्यकर्ताओं को भी संयम रखने की अपील की।

कार्यकर्ताओं से संयम बनाने की अपील की

उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की तारीफ की तथा कहा कि भाजपा जैसी पार्टी देश में कोई और नहीं है,जिसमें कार्यकर्ता के कार्य का सम्मान होता है। कार्यकर्ताओं को दिऐ गये समय से एक घंटा लेट पहुंचे रामबिलास शर्मा को कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद नारे लगाते हुए अपने कंधों पर उठा लिया। शर्मा ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक में रहकर लगभग 50 साल भारतीय जनता पार्टी की सेवा की है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ के क्षेत्र की जनता को उनके हकों से केंद्रीय नेतृत्व कभी भी वंचित नहीं करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संयम बनाने की अपील की।

प्रदेश सरकार के दस सालों के कार्यों की प्रशंसा

पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा शर्मा ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने शक्ति प्रदर्शन तो किया ही साथ ही पार्टी हाईकमान से नाराजगी लेने से भी बचते दिखाई दिए। इसी वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के जिंदाबाद के अनेक बार नारे लगाए। उधर, पहली सूची में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का नाम न आने पर उनके समर्थकों ने पार्टी के प्रति नाराजगी साफ झलक रही थी। पूर्व मंत्री के दिल में भी टीस साफ दिखाई दे रही थी पर उन्होंने अपने पुराने अंदाज की बजाए शब्दों पर नियंत्रण रखा और केंद्र व प्रदेश सरकार के दस सालों के कार्यों की भी प्रशंसा की। गुरुवार रात 11 बजे पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा द्वारा इंटरनेट मीडिया पर मैसेज छोड़ा था। पूर्व मंत्री द्वारा आयोजित बैठक को लेकर राजनीतिक पंडितों की निगाहें लगी हुई थी कि बैठक में वह क्या निर्णय लेते हैं, लेकिन पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने समर्थकों को संयम में रहने की नसीहत देकर हाईकमान को नाराज करने से बचते नजर आए।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed