Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदली,1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग, 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने बदल दी है। 90 सीटों पर चुनाव 1 अक्टूबर की जगह अब 5 अक्टूबर को होंगे। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित करने का ऐलान किया है। पहले दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आने वाले थे।

भारतीय चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बिश्नोई महासभा की मांग पर विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। चुनाव आयोग ने केवल मतदान और चुनाव परिणाम घोषित करने की तिथि को चार दिन के लिए आगे खिसकाया है। बाकी चुनाव कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।

चुनाव आयोग ने कई दौर की बैठकों और विचार-विमर्श के बाद यह बदलाव किया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने एक अक्टूबर को मतदान निर्धारित करते हुए चार अक्टूबर को नतीजे घोषित करने का शेड्यूल बनाया था। इस पर आपत्ति जताते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने 24 अगस्त को चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर मतदान की तिथि बदलने की मांग की थी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख क्यों बदली

तर्क दिया गया कि 28 सितंबर को शनिवार और 29 सितंबर को रविवार है, जबकि दो अक्टूबर को गांधी जयंती तथा तीन अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती है। ऐसे में लोग 30 सितंबर का अवकाश लेकर लंबे वीकएंड (छुट्टियों) पर जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में एक अक्टूबर को चुनाव कराने पर मतदान प्रतिशत काफी कम रह सकता है।

इसके बाद इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया ने भी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। आयोग को दलील सही लगी, जिसके बाद शनिवार को नया चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया।

आयोग ने चर्चा के दौरान माना कि पहले भी जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने केंद्रीय चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है।

यह रहेगा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

चुनाव के लिए अधिसूचना पूर्व निर्धारित पांच सितंबर को जारी होगी। इसी दिन नामांकन पत्र जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 12 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल हो सकेंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 सितंबर नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख तय की गई है। मतदान पांच अक्टूबर (शनिवार) को होगा और मतगणना आठ अक्टूबर (मंगलवार) को होगी। 10 अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

इसलिए चिंतित थी भाजपा

भाजपा का सबसे बड़ा वोट बैंक शहरी क्षेत्रों में है। शहरी लोग बाहर घूमने का अवसर तलाशते हैं। एक साथ पांच छुट्टियां मिलने पर बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बना सकते थे। वहीं, बिश्नोई वोट बैंक से भी भाजपा को बड़ी उम्मीदें हैं। भाजपा को पहली अक्टूबर को चुनाव होने पर शहरों में मतदान प्रतिशत कम रहने का डर था। इसी वजह से आयोग का दरवाजा खटखटाया था।

चुनाव आयोग का अधिकार है – हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था, तब मैंने कहा था कि बीजेपी हार मान चुकी है। चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने से बीजेपी की हार और ज्यादा मतों के अंतर से होगी। चुनाव आयोग का अधिकार है, उन्होंने डेट बढ़ा दी।

यह भी पढ़ेंः शंभू बॉर्डर पर पहुंचीं विनेश फोगाट, किसान आंदोलन में किया गया सम्मानित, कहा-मैं अपने परिवार के बीच आई हूं, इनकी सुनिए

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

– ,

You may have missed