Haryana Assembly Election: कांग्रेस में शामिल हुए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, दोनों ने रेलवे से इस्तीफा देकर थामा ‘हाथ’

नरेंद्र सहारण, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Haryana Assembly Election: हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं। इससे पहले वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मिले। माना जा रहा था कि विनेश जुलाना और बजरंग पूनिया बादली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूं. कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद. बुरे वक्त में बुरे वक्त में पता लगता है कि अपना कौन है।’ उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत प्राउड फील कर रही हूं कि एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के लिए सड़क से संसद तक लड़ने को तैयार है।’

उन्होंने कहा कि जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था तब बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों ने हमारा साथ दिया था।आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं।’ विनेश ने कहा कि जो लड़ाई थी वो जारी है, हम वो लड़ाई भी जीतेंगे। हम डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे।

दोनों ने रेलवे का आभार जताया

 

इस कदम से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। दोनों ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर थे। उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला लिया है। रेलवे में मुझे जो अवसर मिला उसके लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

खरगे ने कहा, चक दे हरियाणा

विनेश और बजरंग से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाकात। हमें आप दोनों पर गर्व है।

साक्षी मलिक बोलीं- यह दोनों का पर्सनल फैसला

साक्षी मलिक ने कहा, ‘यह उनका पर्सनल फैसला है। कहीं न कहीं हमें त्याग करना पड़ेगा। बाकी जो हमारा आंदोलन था, उसको गलत रूप न दिया जाए। मैं अभी भी उस पर डट कर खड़ी हूं। मेरे पास भी ऑफर आए हुए पड़े हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जिस चीज से मैं जुड़ी हुई हूं, मैं उसको अंतिम तक लेकर जाऊंगी। कुश्ती में जब तक बहन-बेटियों का शोषण खत्म नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।’

राहुल गांधी से मिले थे दोनों पहलवान

कुछ दिन पहले दोनों पहलवानों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से दोनों के राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई थीं। इस मुलाकात के बाद से माना जा रहा था कि विनेश जुलाना और बजरंग पूनिया बादली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। या फिर दोनों में से कोई एक पहलवान चुनावी मैदान में आ सकता है। राहुल से मिलने के बाद बजरंग व विनेश ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की। पेरिस से लौटने के बाद जब विनेश फोगाट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थीं तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा उनके स्वागत में पहुंचे थे।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed