हरियाणा की 50 सीटों पर पीएम मोदी और अमित शाह की हरी झंडी, किसी भी समय आ सकती है भाजपा की सूची

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व हरियाणा भाजपा के के नेता।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana Assembly Seat 2024: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुरुवार रात हुई बैठक में हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 50 पर उम्मीदवारों को लेकर करीब चार घंटे तक मंथन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई बैठक में 50 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। शेष बची 40 सीटों पर नाम तय करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की दोबारा बैठक होगी। गुरुवार देर रात अथवा शुक्रवार सुबह भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है, जिसमें तीन दर्जन नाम शामिल हो सकते हैं। ये सभी नाम सिंगल पैनल वाले हैं, जो प्रदेश की केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से केंद्रीय चुनाव समिति को तय कर भेजे गए थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से चुनाव लड़ने का संकेत कर दिया गया है।

हरियाणा भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक

 

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले दिल्ली में गुरुवार सुबह हरियाणा भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ पार्टी उम्मीदवारों के चयन संबंधी फार्मूले पर फाइनल चर्चा की। इस बैठक में तीनों केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली इस बैठक का हिस्सा बने। शाम को करीब साढ़े छह बजे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आरंभ हुई, जिसमें करीब आठ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे।

एक-एक विधानसभा सीट पर चर्चा

 

प्रधानमंत्री ने एक-एक विधानसभा सीट पर चर्चा की। प्रदेश चुनाव समिति ने 50 सीटों पर एक-एक नाम का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा था, जबकि 40 सीटों पर दो-दो दावेदारों के नाम थे। भाजपा ने केंद्रीय चुनाव समिति में सिंगल नाम वाले पैनलों पर ही चर्चा की और तय किया कि लोकसभा का चुनाव लड़ चुके कुछ उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव लड़वाया जाएगा, जबकि कुछ राज्यसभा सदस्यों को भी चुनाव लड़वाने पर चर्चा हुई है। केंद्रीय मंत्रियों राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर के स्वजनों को टिकट देने पर बैठक में चर्चा हुई, लेकिन अभी दोनों को इस बारे में कोई स्पष्ट इशारा नहीं किया गया है।

दो दर्जन सीटों पर हो सकते नये चेहरे

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि भाजपा कई मौजूदा विधायकों व कुछ मंत्रियों के टिकट काटने जा रही है, जबकि भाजपा का सहयोग करने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों को टिकट मिलने की संभावना बहुत कम है। करीब दो दर्जन सीटों पर नये चेहरे देखने को मिल सकते हैं। पार्टी ने इस बार टिकटों के वितरण में समर्पित कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखा है। फिलहाल किसी मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री को विधानसभा चुनाव नहीं लड़वाया जा रहा है, लेकिन राज्यसभा सदस्यों को जरूर टिकट मिलने की संभावना है। साल 2019 में विधानसभा चुनाव हारे पूर्व मंत्रियों को भी भाजपा टिकट देने जा रही है।

 

इस बैठक के बाद राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार ने बयान भी दिया कि वे पानीपत की इसराना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इसी तरह, भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर को तोशाम अथवा सोहना विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे मोदी कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री हैं।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला को पार्टी टोहाना से विधानसभा चुनाव लड़वाने की संभावना पर विचार कर रही है। राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा को गोहाना से विधानसभा चुनाव लड़वाने पर विचार चल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह की कैबिनेट के अधिकतर मंत्रियों को चुनावी रण में उतारा जाएगा, जबकि पैनल में सभी मौजूदा 41 विधायकों के नाम हैं, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सर्वे लिस्ट में उनके नाम टाप पर नहीं होने की स्थिति में टिकट बदले जा सकते हैं।

भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की दबाव की राजनीति से खुश नहीं है। राव इंद्रजीत बादशाहपुर और गुरुग्राम विधानसभा सीट अपने पास रखने की जिद पर अड़े हैं और बेटी आरती राव को टिकट देने अथवा नहीं देने का फैसला उन्होंने पार्टी के रणनीतिकारों पर छोड़ दिया है।

दक्षिण हरियाणा में कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर भाजपा को लग रहा है कि वह आसानी से जीत पाने की स्थिति में है, लेकिन राव इंद्रजीत इन सीटों पर अपनी पसंद के उम्मीदवारों को उतारना चाहते हैं। इनमें रेवाड़ी विधानसभा सीट महत्वपूर्ण है, जहां पर भाजपा पूर्व विधायक रणधीर कापड़ीवास अथवा उनके भतीजे मुकेश कापड़ीवास को चुनाव लड़वाना चाहती है, जबकि राव इंद्रजीत की पसंद सुनील मुसेपर की धर्मपत्नी मंजू मुसेपर है।

सुनील मुसेपुर खुद कोसली विधानसभा सीट से चुनानव लड़ने के लिए आतुर हैं। बावल, नारनौल, अटेली, पटौदी और सोहना विधानसभा सीटें भी राव इंद्रजीत अपने पास रखना चाहते हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी राव इंद्रजीत की सारे प्रस्ताव मानने की जल्दबाजी में नहीं है।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन