हरियाणा के भाऊ गैंग के शार्प शूटर अजय उर्फ गोली का एनकाउंटर, सरेंडर न करने पर मारी गोलियां, छह माह पहले जमानत पर आया था बाहर
नरेन्द्र सहारण, नई दिल्ली/ रोहतक। हरियाणा के नामी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शार्प शूटर अजय उर्फ गोली का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर कर दिया। गुरुवार देर रात को शूटर और दिल्ली पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे गोलियां लगी। उसके ऊपर कत्ल के अलावा कई अन्य संगीन मामले दर्ज थे। दो माह पहले उसने सोनीपत में शराब ठेकेदार की हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के अलावा दिल्ली पुलिस की टीमें अजय उर्फ की तलाश में जुटी हुई थी।
बाहरी दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द में आने का पता चला
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्पेशल सेल को सूचना मिली कि विदेश में बैठकर गैंग चला रहे हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग का शूटर अजय बाहरी दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द में आएगा। स्पेशल सेल ने गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक होंडा सिटी कार में उसे स्पॉट किया। इस दौरान पुलिस ने अजय को रुकने और सरेंडर करने का इशारा किया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अजय को गोलियां लगीं।
#WATCH | Delhi: Ajay aka Goli, a member of the Himanshu Bhau gang was killed in an encounter between Delhi Police and criminals. The encounter was done by the Counter Intelligence Unit of Special Cell in Rohini Sector 29 of the Shahbad Dairy Police Station area. Ajay aka Goli was… pic.twitter.com/vP45uJMSXr
— ANI (@ANI) May 17, 2024
एनकाउंटर के बाद पिस्टल और कारतूस मिले
गंभीर हालत में उसे PCR में डालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। उसके पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। 6 माह पहले जमानत पर जेल से छुटने के बाद उसने फिर से कई वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी। अजय उर्फ गोली रोहतक जिले के गांव रिटौली का रहने वाला है। गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का भी यही रिटौली गांव है। अजय ने 6 मई को दिल्ली के तिलक नगर एरिया में फ्यूजन कार शोरूमके बाहर फिरौती के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी।
मुरथल में दौड़ा-दौड़ा कर मारी थी गोलियां
इसके साथ उसने 10 मार्च को सोनीपत के मुरथल के पास ढाबे पर दिनदहाड़े शराब ठेकेदार की हत्या कर दी थी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें साफ नजर आ रहा था कि बदमाशों ने शराब ठेकेदार को पहले कार से बाहर खींचा। इसके बाद दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी। इन दोनों वारदातों में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था। उसके इशारे पर शूटरों ने इन वारदातों को अंजाम दिया था। इन दोनों मामलों में अजय उर्फ गोली वांछित था।
पांच-छह हत्या व अन्य मामले
सीआईए द्वितीय प्रभारी आजाद सिंह नैन ने कहा कि अजय उर्फ गोली का दिल्ली की स्पेशल सैल ने एनकाउंटर किया है, जो भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ था। आरोपी छह माह पहले जेल से जमानत पर आया था। उसके खिलाफ रोहतक में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित पांच-छह केस दर्ज हैं, जिनमें वह गिरफ्तार हो चुका था। 2020 के बाद कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन