Swati Maliwal News: मजिस्ट्रेट के सामने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज, विभव कुमार के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली,बीएनएम न्यूजः दिल्ली सीएम के आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. शुक्रवार को स्वाति के मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए हैं।
शुक्रवार सुबह स्वाति को लेकर दिल्ली पुलिस उनके घर सीआर पार्क से निकली थी. इससे पहले गुरुवार देर रात स्वाति का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया है। इसकी रिपोर्ट भी आज आ जाएगी। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज विभव कुमार को भी तलब किया है। हालांकि, विभव के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने विभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
तीस हजारी कोर्ट पहुंची स्वाति
अपने साथ हुई बदसलूकी के मामले में स्वाति मालीवाल मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने तीस हजारी कोर्ट पहुंच चुकी हैं। स्वाति मालीवाल के तीसरी हजारी कोर्ट में बयान दर्ज हो गए हैं।
#WATCH | AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal arrives at Tis Hazari Court in Delhi.
An FIR was registered in connection with the assault on her yesterday after she filed a complaint with the Police. Delhi CM Arvind Kejriwal’s aide Bibhav Kumar has been named in the FIR. pic.twitter.com/VX4KggAQEW
— ANI (@ANI) May 17, 2024
विभव के घर में पुलिस को गार्डों ने घुसने नहीं दिया
दिल्ली पुलिस की टीम विभव कुमार के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन गार्डों ने पुलिस को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। कार में दो महिला पुलिस अधिकारियों के साथ पांच पुलिसकर्मी मौजूद थे। लेकिन उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया। उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की है।
जानें- उस दिन स्वाती के साथ क्या हुआ
स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा, मेरी तरफ से बिना किसी उकसावे के उसने (विभव) मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मैं चिल्लाती रही, उसने मुझे कम से कम 7-8 थप्पड़ मारे। मैं पूरी तरह सदमे में थी और बार-बार मदद के लिए चिल्ला रही थी। खुद को बचाने के लिए मैंने उसे अपने पैरों से दूर धकेला। इस बीच, वो फिर मुझ पर झपटा और बेरहमी से पिटाई करने लगे। मेरी शर्ट ऊपर खींच दी।
मेरी शर्ट के बटन खुल गए और शर्ट निकल गई। उसने मेरा सिर पकड़ा और टेबल पर मार दिया। मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी और उसे अपने पैर से दूर धकेल रही थी। उसके बावजूद विभव कुमार नहीं माना और वो अपने पैरों से मेरे सीने, पेट और कमर के हिस्से पर लात मारकर हमला करता रहा। मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था और मैं उसे रुकने के लिए मिन्नतें करती रही। मेरी शर्ट ऊपर हो गई थी। फिर भी वो मुझ पर हमला करता रहा।
मुझे बहुत दर्द हो रहा था। हालांकि, उसने बिल्कुल रहम नहीं किया और वो बार-बार पूरी ताकत से हमला करता रहा। मैं किसी तरह छूटकर भागी। फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई और हमले के दौरान जमीन पर गिरे अपने चश्मे को उठाया। इस हमले के बाद मैं सदमे में आ गई। मुझे गहरा सदमा लगा और मैंने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी।
केजरीवाल के घर लगे सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच
आज ही दिल्ली पुलिस केजरीवाल के आवास में जिस कंपनी के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन्हें नोटिस भेजकर फुटेज मांगेगी। फुटेज के आधार पर ही आरोपों की सत्यता जांची जा सकेगी।
केजरीवाल की भूमिका की भी जांच होगी
दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में केजरीवाल की भूमिका की भी जांच करेगी। यह पूरा मामला सीएम आवास पर ही हुआ था ऐसे में केजरीवाल भी शक के घेरे में हैं।
कल रात तीन बजे पूरा हुआ स्वाति का मेडिकल
गुरुवार-शुक्रवार की रात तीन बजे स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल करा दिया गया। इसके बाद रात में ही उन्हें घर भेजा गया।
कल रात बिभव को समन देने पहुंची पुलिस लेकिन…
कल रात करीब 11.45 बजे दिल्ली पुलिस सीएम के सचिव बिभव को समन देने गई थी, लेकिन वह पंजाब में होने के चलते पुलिस से नहीं मिल सके।
आज एनसीडब्ल्यू के दफ्तर होना है बिभव को पेश
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव को आज सुबह 11 बजे आयोग के दफ्तर में पेश होने को कहा था, लेकिन उनके पेश होने की संभावना कम ही है।
CLICK TO JOIN WHATSAPP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन