Haryana BJP Action : भाजपा ने रणजीत चौटाला समेत 8 बागियों को 6 साल तक निकाला, मतदान से 5 दिन पहले एक्शन
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana BJP Action : कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी बागी प्रत्याशियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे आठ नेताओं को छह साल तक निष्कासित कर दिया है। यह सभी नेता ऐसे हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिला। इनमें रणजीत चौटाला, संदीप गर्ग और नवीन गोयल समेत कई बागी ऐसे हैं, जो भाजपा प्रत्याशियों के लिए खतरा बने हुए हैं। कांग्रेस भी 24 बागियों को पार्टी से निकाल चुकी है।
अधिकृत उम्मीदवारों के सामने लड़ रहे चुनाव
भाजपा की ओर से की गई कार्रवाई की सूची में पहला नाम संदीप गर्ग का है, जो कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्वाचन क्षेत्र लाडवा से चुनाव लड़ रहे हैं। संदीप गर्ग कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भी टिकट के दावेदार थे, लेकिन नवीन जिंदल के आने के बाद उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। कई सालों से लाडवा में काम कर रहे संदीप गर्ग भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय ही ताल ठोंक दी। उनकी समर्थक ऐसी महिलाएं हैं, जो हर साल उन्हें राखियां बांधती हैं। इन महिलाओं के प्रति अपशब्द बोलने का आरोप लगाते हुए रविवार को संदीप गर्ग की समर्थकों ने कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह के पुतले भी फूंके हैं।
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने दूसरी कार्रवाई गुरुग्राम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन गोयल के विरुद्ध की है, जो कि टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। नवीन गोयल के स्थान पर भाजपा ने इस बार मुकेश शर्मा पहलवान को चुनावी रण में उतारा है। असंध विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव जिलेराम शर्मा को भी पार्टी से निकाल दिया है। गन्नौर विधानस क्षेत्र में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान ने पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक की परेशानी बढ़ा रखी है। देवेंद्र कौशिक सोनीपत के पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई हैं।
रणजीत चौटाला को भी छह साल के लिए निकाला
सिरसा की रानियां सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को भी भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रणजीत चौटाला रानियां से साल 2019 में निर्दलीय विधायक चुके गये थे, जिन्होंने पूरे पांच साल तक भाजपा को बाकी निर्दलीय विधायकों की तरह अपना समर्थन दिये रखा। भाजपा ने उन्हें पूरा मान सम्मान देते हुए हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया, लेकिन रणजीत चौटाला हार गये। इसके बाद वह रानियां से भाजपा के टिकट पर दावेदारी जताने लगे, पार्टी ने यहां शीशपाल को टिकट दे रखा है। पार्टी ने रणजीत चौटाला को भी छह साल के लिए निकाल दिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने महम से निर्दलीय चुनाव लड़ रही राधा अहलावत और हथीन में चुनाव लड़ रहे केहर सिंह रावत को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सफीदों में चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी बचन सिंह आर्य को भी पार्टी ने निकाल दिया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन