Haryana BJP Candidate List:  हरियाणा में BJP ने जारी की लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे मनोहर लाल खट्टर

नरेंद्र सहारण चंडीगढ़।  हरियाणा लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई दिग्गजों का नाम है। पार्टी ने खट्टर को करनाल सीट से उम्मीदवार बनाया है। मनोहर लाल खट्टर ने आज ही विधानसभा से इस्तीफा देने का ऐलान किया है।

इनके अलावा भाजपा ने अंबाला से बंती कटारिया, सिरसा से अशोक तंवर, भिवनी महेंद्रगढ़ से चौधरी धरमबीर सिंह, गुरुग्राम से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर से टिकट दिया गया है।

 

 

हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस और आप ने गठबंधन किया है। कुरुक्षेत्र सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) चुनाव लड़ रही है. बाकी के 9 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। बता दें कि बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए सोमवार को बैठक की थी। इसी बैठक में नाम पर मुहर लगी।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन