Haryana Board: सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सम्बद्धता आवेदन पत्र व शुल्क एवं एनरोलमेंट/पंजीकरण आवेदन शुल्क सहित जमा करवाने की तिथियां 30 जनवरी से 02 फरवरी 2024 निर्धारित की गई हैं।
विलम्ब शुल्क के साथ जमा कर सकते हें आवेदन पत्र
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता आवेदन पत्र 8000 रुपये बिना विलम्ब शुल्क 30 जनवरी से 02 फरवरी तक तथा 5000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 03 फरवरी से 06 फरवरी तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा कक्षा नौंवी से बारहवीं के लिए हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित शुल्क 150 रुपये प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के प्रवासी छात्रों के लिए 200 रुपये प्रति विद्यार्थी के साथ 30 जनवरी से 02 फरवरी तक तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 03 फरवरी से 06 फरवरी तक एनरोलमेंट शुल्क भरा जाना है। विद्यालयों द्वारा एनरोलमेंट आवेदन के बाद 07 फरवरी से 08 फरवरी तक नियमानुसार ऑनलाइन शुद्धियां की जा सकती हैं।
आवेदन शुल्क वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा कराया जा सकता है
उन्होंने सभी अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मुखियाओं को निर्देश देते हुए कहा कि सम्बद्धता आवेदन फार्म तथा एनरोलमेंट आवेदन शुल्क सहित ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर आई.डी.बी.आई बैंक द्वारा गेटवे पेंमेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है। सम्बन्धित विद्यालय ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी को अवश्य पढ़ ले। उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए मोबाइल नम्बर 9728666953 या बोर्ड कार्यालय की सम्बद्धता / एनरोलमेंट शाखा के फोन नम्बर 01664-254302 व 01664-244171 से 176 Ext.111 व 110 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सम्बद्धता / एनरोलमैंट शाखा की E-mail Id क्रमश: asaffi@bseh.org.in , asenr@bseh.org.in पर E-mail भी कर सकते है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन