Haryana Budget Session: सीबीआई करेगी नफे सिंह राठी की हत्या की जांच, सदन में गृहमंत्री अनिल विज ने दिया बयान

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की पांचवे दिन की कार्यवाही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनेलो नेता नफे सिंह राठी की मौत पर शोक प्रस्ताव रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विपक्ष ने मांग उठाई कि राठी की हत्या के मामले की जांच हाईकोर्ट जज की निगरानी में सीबीआई से करवाई जाए। इसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ झज्जर एसपी अर्पित जैन ने कहा है कि पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है। जो भी इसमें शामिल हैं उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। संदिग्धों से पूछताछ चल रही है, पुलिस की टीम दूसरे राज्य में भी सर्च कर रही है।

किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

विज ने कहा कि हाउस की तसल्ली सीबीआई जांच से होती है तो हम तैयार हैं। किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि सरकार का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं है। गीता भुक्कल ने कहा कि सीएम को कार्रवाई को लेकर आश्वासन देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो हालात बने हैं, वे चिंताजनक हैं। अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

रविवार शाम को की थी हत्या

आपको बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और उनके सहयोगी कार्यकर्ता की 25 फरवरी की शाम को बहादुरगढ़ में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। घटना में गोली लगने से उनके दो सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना सांखोल बहादुरगढ़ के साथ बराही रोड रेलवे फाटक के पास हुई थी। नफे सिंह अपने सहयोगियों के साथ कार में सवार होकर बराही गांव से लौट रहे थे। वह वहां एक परिवार के सामाजिक समारोह में भाग लेने गए थे। यह भी सामने आया है कि हमलावरों ने जिस कार पर सवाल थे। उसम लगी नंबर प्लेट का नंबर एक बाइक का था।

विपक्षी दलों ने मोर्चा खोला

राठी की हत्या के बाद सभी विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सदन के अंदर पार्टियों के विधायक सरकार से प्रदेश में बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर जवाब मांगेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी ने फील्ड में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी दलों के नेताओं का आरोप है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। बदमाश बेखौफ और जनता खौफ में जी रही है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed