Haryana Chunav 2024: हरियाणा में वोटिंग के बीच महम में मारपीट, कांग्रेस नेता ने MLA बलराज कुंडू के फाड़े कपड़े

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana Election 2024: हरियाणा में 90 सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 36.69% मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग 42.64% नूंह जिला में तो सबसे कम वोटिंग पंचकूला जिला में हुई। यहां 25.89% ही मतदान हुआ है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा।

 

नूंह में हुई पत्थरबाजी

नूंह जिले में तीन जगह मतदान के दौरान विवाद हुआ है। नूंह विधानसभा के चंदेनी, पुनहाना विधानसभा के गांव ख्वाजली कलां और गुलालता में कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी रहीसा खान के समर्थकों के बीच विवाद हुआ है। छतों से लोग पत्थर चलाए। डीएसपी सुरेंद्र भी सूचना पर गांव का दौरा करने पहुंच गए।

महम में  उम्मीदवार के कपड़े फाड़े

रोहतक के महम से हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) के उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी के पिता पर हमले का आरोप लगाया। आनंद दांगी पर आरोप लगाया गया कि मतदान केंद्र पर कूंडू और उनके सहायक पर हमला किया गया। धक्कामुक्की में उनके कपड़े फट गए।

बूथ कैप्चरिंग की शिकायत

 

जींद के जुलाना में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिली। सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध किया। इस बीच धक्कामुक्की भी की।

2 बार वोट डालने का प्रयास

 

कैथल जिला के पुंडरी के ढांड गांव के बूथ नंबर 22 पर व्यक्ति ने 2 बार वोट डालने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद चुनाव आयोग की टीम मौके पर पहुंची।

दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले

 

हिसार में पूर्व वित्त मंत्री एवं नारनौंद से भाजपा कैंडिडेट कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। एक-दूसरे पर बोगस वोटिंग कराने का आरोप लगाया।​ हिसार के खांडा खेड़ी गांव में भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाने लगे। पुलिस ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और स्थिति को नियंत्रित किया। यह घटना शहीद भगत सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ पर हुई।

–    महेंद्रगढ़ जिला में नांगल चौधरी के धोखेरा गांव में मतदान के दौरान कांग्रेस और भाजपा  कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। भाजपा  का आरोप है कि कांग्रेस कैंडिडेट मंजू चौधरी के समर्थकों ने बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की।

– फतेहाबाद के वार्ड 6 में वोटों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर हंगामा हुआ। निर्दलीय प्रत्याशी काका चौधरी ने आरोप लगाया कि एक पूर्व पार्षद प्रतिनिधि वोटों की खरीद कर रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

–  गोहाना विधानसभा क्षेत्र में स्कूल में बने मतदान केंद्र पर कवरिंग एजेंट बदलने पर विवाद हुआ। यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार जगबीर मलिक भी पहुंचे और उनकी पुलिस के साथ बहस भी हुई। वहीं गांव महमूदपुर में बूथ के बाहर वोट डालने को लेकर झगड़ा हुआ है। इसमें दो व्यक्तियों को चोट आई है।

– सोनीपत-पंचकूला में EVM मशीन खराब होने की शिकायत मिली। इससे वोटिंग आधे घंटे देर से शुरू हो पाई।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed