कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र जारी, पार्टी देगी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, किसानों को सब्सिडी पर डीजल
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Haryana Election 2024: सात गारंटियां लांच करने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ लेकर आई। नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया है तो साथ ही छोटे व सीमांत किसानों को 20 प्रतिशत सब्सिडी पर डीजल देने की घोषणा की है। कांग्रेस ने किसानों व मजदूरों का कर्ज माफ करने का वादा भी किया है। वहीं, दूसरी बार भी घोषणा पत्र जारी होने के दौरान कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा तथा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला गैरहाजिर रहे।
युवाओं को स्वरोजगार के लिए 20 प्रतिशत सब्सिडी
दो लाख सरकारी भर्तियां करने का अपना वादा दोहराते हुए युवाओं के स्वरोजगार के लिए ट्रैक्टर, जीप, कार व ट्रक पर 20 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ऋण उपलब्ध कराने की भी बड़ी घोषणा की है। अनुसूचित जाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए निर्धारित आय सीमा 1.80 लाख रुपये में बढ़ोतरी करने का वादा भी किया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज और चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की चेयरपर्सन गीता भुक्कल समेत करीब दो दर्जन कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से चुनाव घोषणा पत्र जारी किया।
सामाजिक सुरक्षा सेवाओं के बजट में नहीं होगी कटौती: गीता भुक्कल
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा राज्य में चलाए गये हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के अंतर्गत हर वर्ग के लोगों की न्याय चौपालें लगाकर घोषणा पत्र तैयार करने का दावा कमेटी की चेयरपर्सन गीता भुक्कल ने किया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि करीब दो लाख करोड़ रुपये के वार्षिक बजट में अनावश्यक खर्चों को बंद कर तथा जरूरी खर्चों को शामिल कर इन घोषणाओं को पहले दिन से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा सेवाओं के बजट में किसी तरह की कटौती नहीं होगी, बल्कि भविष्य में इसे जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जाता रहेगा। कांग्रेस ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव, एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय लागू करने, कौशल रोजगार निगम बंद करने, जातिगत सर्वे मेवात में स्किल सेंटर, निर्माण मजदूरों को बीपीएल की श्रेणी में रखने, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकार के प्लाटों की अलाटमेंट, नई खेल नीति, जन विरोधी पोर्टल बंद करने का भरोसा दिया है।
कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया था
सांसद कुमारी सैलजा तथा रणदीप सिंह सुरजेवाला गैरहाजिर रहने पर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि सैलजा से कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया था। रणदीप सुरजेवाला अपने बेटे आदित्य सुरजेवाला के चुनाव में कैथल में व्यस्त हैं। पूछने पर सैलजा ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि सभी कार्यक्रमों में शामिल हुआ जा सके। हर नेता की अपनी व्यस्तता होती है।
21 आयोग एवं बोर्डों का गठन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने 21 विभिन्न आयोग और बोर्ड गठित करने का वादा किया है। यह आयोग और बोर्ड अलग-अलग जाति व वर्ग के कल्याण की दिशा में काम करेंगे। कांग्रेस ने राज्य में सरकारी भर्तियों के लिए अलग से भर्ती विधान भी जारी किया है। कांग्रेस के इस भर्ती विधान के मुताबिक राज्य में शीघ्र रुकी हुई भर्तियां पूरी की जाएंगी तथा भर्तियों में चयनित युवाओं को तुरंत प्रभाव से ज्वाइनिंग दिलाई जाएगी।
पाकिस्तान से आए लोगों के कल्याण के लिए कांग्रेस ने हरियाणा पंजाबी वेलफेयर बोर्ड बनाने का वादा किया है। हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सरकारी नौकरियों में किसी भी तरह की अनियमितता के लिए सिर्फ बाहरी एजेंसियां नहीं, बल्कि सीधे तौर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग के चेयरमैन, सदस्य और अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन