Haryana Congress Manifesto: हरियाणा की जनता से किए कांग्रेस के सात बड़े वादे, जानें क्या है इनमें

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Haryana Congress Manifesto: हरियाणा के चुनावी रण में उतरी कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के साथ सात बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने 18 से 60 साल तक की उम्र की सभी महिलाओं को दो हजार रुपये मासिक देने का बड़ा वादा किया है। हर परिवार में खुशहाली लाने का दावा करते हुए कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली तथा 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा भी प्रदेश की जनता से किया है। राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार चिरंजीव योजना के तहत वहां के लोगों को 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराती थी। कांग्रेस ने राज्य में जातिगत सर्वे कराने का वादा करते हुए जातियों के हिसाब से सबको उनका हक देने की बात भी कही है। सामाजिक सुरक्षा को बल देने, युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने, गरीबों को छत, पिछड़ों को अधिकार तथा किसानों को समृद्धि देने की बात भी कही गई है।

जनता के लिए अपनी गारंटी बताया

नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष अजय माकन, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की अध्यक्ष गीता भुक्कल, प्रवक्ता पवन खेड़ा और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने संयुक्त रूप से हरियाणा की जनता के लिए कांग्रेस का संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र में कांग्रेस ने सात वादे करते हुए इन्हें प्रदेश की जनता के लिए अपनी गारंटी बताया है। इस गारंटी कार्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के डिजिटल हस्ताक्षर भी हैं।

कांग्रेस ने फिलहाल सात गारंटियां लांच की हैं, जबकि 53 पेज का चुनाव घोषणा पत्र अलग से चंडीगढ़ में जारी किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सात गारंटियां लांच करते हुए राज्य में तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध चले आंदोलन का जिक्र किया और कहा कि इस आंदोलन में जितने भी किसानों की मृत्यु हुई है, उन सभी को शहीद का दर्जा देते हुए हरियाणा में किसी भी स्थान पर शहीद स्मारक बनाया जाएगा। खरगे ने कांग्रेस की ओर से लोगों को भरोसा दिलाया कि शहीद घोषित होने वाले इन किसानों के परिजनों को सरकार नौकरियां भी प्रदान करेगी।

हरियाणा को फिर से नंबर वन बनाएंगे : भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सात गारंटियां लांच करते हुए नई दिल्ली में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार हरियाणा को फिर से प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार और खुशहाली में नंबर वन बनाएगी। उन्होंने बताया कि 1966 में स्व. इंदिरा गांधी ने जब हरियाणा का गठन किया था, तब सभी को यह आशंका थी कि राज्य आर्थिक रूप से प्रगति कर पाएगा या नहीं। साल 2014 में जब हमारी कांग्रेस की सरकार गई, तब हमने प्रदेश को विकास व प्रगति के हर मोर्चे पर नंबर वन बनाकर छोड़ा था, लेकिन भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में हरियाणा को कोसों पीछे धकेल दिया है। हुड्डा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा की कांग्रेस सरकार इस राज्य को फिर से नंबर वन बनाने का काम करेगी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed