Haryana Congress Meeting: दिल्ली में हरियाणा चुनाव हारे कांग्रेस नेताओं की बैठक, पूर्व मंत्री बोले- भाजपा ने चुनाव हैक कर लिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह।

नरेन्‍द्र सहारण , नई दि‍ल्ली/चंडीगढ़ : Haryana Congress Meeting: हरियाणा में अपनी हार के कारणों का मंथन करने के लिए कांग्रेस दिल्ली में चिंतन बैठक कर रही है। चुनावी नतीजों से निराश पार्टी नेताओं ने हार के सबूत जुटाने का काम भी तेज कर दिया है। दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू स्थित फ्लैट नंबर 165 में कांग्रेस की आठ सदस्यीय समिति की बैठक शुरू हुई है। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पार्टी के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल कर रहे हैं।

बैठक में समिति के चेयरमैन करण सिंह दलाल और पूर्व मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ विधानसभा चुनाव में हारे हुए कई कांग्रेस नेता भी शामिल हुए हैं। हालांकि असंध से कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी और सैलजा समर्थक रामनिवास राड़ा बैठक में नहीं पहुंचे। गोगी पहले से ही समिति पर सवाल उठाते रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति ने और चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

भाजपा पर चुनावी धांधली के आरोप

मीटिंग में शामिल होने से पहले पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़े पैमाने पर हेराफेरी की, धन-बल का इस्तेमाल किया, और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा की इन गतिविधियों के कारण ही चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में गए। पार्टी ने इन आरोपों के समर्थन में चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी, लेकिन आयोग ने कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। इससे नाराज होकर कांग्रेस अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए सबूत एकत्रित कर रही है।

वीरेंद्र राठौर ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता वीरेंद्र राठौर ने भाजपा की कैबिनेट को लेकर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने अच्छा काम किया होता, तो अनिल विज को छोड़कर सभी कैबिनेट मंत्री क्यों हारते? उन्होंने बताया कि भाजपा 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 10 कैबिनेट मंत्री चुनाव हार गए और 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इसके बावजूद भाजपा 69 सीटों में से 48 सीटें जीत गई। उन्होंने यह भी कहा कि इन नतीजों को आज भी जनता स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

अनिल मान और रामनिवास घोड़ेला की प्रतिक्रियाएं

नलवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल मान ने बताया कि उन्हें बैठक में शामिल होने का मैसेज और कॉल आई थी, लेकिन निजी व्यस्तताओं के कारण वे बैठक में नहीं जा पाएंगे। दूसरी ओर, बरवाला से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामनिवास घोड़ेला बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उनके पास एक लंबी सूची है और अगर पूछा गया तो वे उन नामों का खुलासा करेंगे, जिनके कारण कांग्रेस चुनाव हारी। घोड़ेला ने यह भी कहा कि सांसद चुनाव में 53,000 वोट पाने वाले उम्मीदवार के मुकाबले उन्हें विधानसभा चुनाव में सिर्फ 40,000 वोट मिले, जो कई सवाल खड़े करते हैं।

फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट

राहुल गांधी की समीक्षा बैठक के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी की दो सदस्यीय फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी बनाई थी। इन दोनों नेताओं ने जूम मीटिंग के जरिए चुनाव हारने वाले 53 नेताओं से बातचीत की। कमेटी ने उम्मीदवारों से चार प्रमुख सवाल पूछे, जिनके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की गई। रिपोर्ट में सामने आया कि ईवीएम से ज्यादा गुटबाजी और चुनावी तालमेल की कमी हार की मुख्य वजह बनी। हालांकि इस रिपोर्ट को पहले ही हाईकमान को सौंप दिया गया है।

गुटबाजी और असहमति बनी चुनौती

कमेटी की रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि हरियाणा में कांग्रेस नेताओं के बीच गुटबाजी और आपसी असहमति ने पार्टी को कमजोर किया। कई सीटों पर आपसी मतभेदों के कारण कार्यकर्ता एकजुट होकर काम नहीं कर सके। इसके अलावा, उम्मीदवारों और नेताओं के बीच तालमेल की कमी के चलते पार्टी रणनीति में खामियां रहीं। इन कमियों को दूर करने और आगामी चुनावों के लिए बेहतर रणनीति बनाने पर भी बैठक में चर्चा हुई।

सबूत जुटाने की प्रक्रिया जारी

कांग्रेस अब अदालत में जाने के लिए अपने आरोपों के सबूत जुटाने में जुटी है। पार्टी का दावा है कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया। बैठक के दौरान नेताओं ने अपनी-अपनी राय और अनुभव साझा किए, जिससे पार्टी की हार के कारणों का विस्तृत आकलन किया जा सके। कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि सबूतों के साथ अदालत में जाने से न्याय मिलेगा और जनता के सामने सच्चाई आएगी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed