Haryana Crime: भाऊ गिरोह के शूटर अजय के मुठभेड़ को लेकर गहराया विवाद, मजिस्ट्रियल जांच से होगा पर्दाफाश

अजय अर्फ गोली।

नरेन्द्र सहारण, नई दिल्ली/रोहतक। Haryana Crime: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस ने बृहस्पतिवार रात मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गिरोह के शूटर अजय को मार गिराने का दावा किया है। सेल का कहना है कि पुलिस टीम ने जब उसे रुकने के लिए इशारा किया तब उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिसकर्मियों द्वारा गोलियां चलाने से अजय को दो गोलियां लगने से मौत हो गई। इसको लेकर हिमांशु भाऊ व उसके सहयोगियों ने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अजय को तीन दिन पहले राजस्थान के माउंट आबू से उठाने का दावा किया है। इससे लंबे समय बाद मुठभेड़ को लेकर स्पेशल सेल फिर विवाद में घिर गई है। इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि यह “फर्जी मुठभेड़” थी और दावा किया गया कि उसे तीन दिन पहले पकड़ कर बेरहमी से मार दिया गया। मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद पता लग सकेगा कि मुठभेड़ असली थी अथवा नकली।

पुलिस ने शूटर अजय को लेकर किया दावा

पुलिस अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी विस्तृत रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा है। संदेह है कि बदमाश अजय को दो बार गोली मारी गई, जिनमें एक पीठ के निचले हिस्से और दूसरी छाती के दाईं ओर। वह हरियाणा के रोहतक के रिटोली गांव का रहने वाला था और हिमांशु उर्फ भाऊ रिटोलिया नाम के गैंगस्टर का पड़ोसी बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि वह दो हफ्ता पहले पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में एक फ्यूजन कार शोरूम पर अंधाधुंध गोलियां चलाने व हरियाणा में हत्या के एक मामले में शामिल था। यह मुठभेड़ तब विवाद में आ गई जब हिमांशु भाऊ और उनके सहयोगियों ने विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम के जरिये बताया कि अजय को तीन दिन पहले राजस्थान के माउंट आबू से उठाया गया था। “राम राम भाइयों, तीन दिन पहले हमारे भाई अजय को दिल्ली सेल ने राजस्थान के माउंट आबू से गिरफ्तार किया था। उसके पास कोई हथियार नहीं था। यह एक फर्जी मुठभेड़ थी। “यह आपका समय था, और आपने गलत किया। सही समय आने पर हम आपको जवाब जरूर देंगे।”

टीम ने रात करीब 11.55 बजे पीसीआर काल की

यह मुठभेड़ रोहिणी के सेक्टर 29 में काउंटर-इंटेलिजेंस द्वारा की गई, जिसमें अतिरिक्त डीसीपी मनीषी चंद्रा, एसीपी राहुल विक्रम, इंस्पेक्टर निशांत दहिया और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। मुठभेड़ के बाद टीम ने रात करीब 11.55 बजे पीसीआर काल की। न्यू फ्रेंड्स कालोनी के सीआइ यूनिट के इंस्पेक्टर दहिया ने बताया कि एक अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इसके बाद पीसीआर से उसे अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल पर एक होंडा सिटी कार पाई गई, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर T012UP 2024C है, जो अजय की बताई जा रही है। पुलिस की स्कार्पियो एसयूवी जिसका पंजीकरण नंबर डीएल 1 सीएडी 0349 है, क्षतिग्रस्त हालत में मिली, जिसमें “सामने की विंड शील्ड पर गोली के निशान” और साइड की खिड़की पर टूटे शीशे थे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से 15 खाली खोखे बरामद किये हैं। घटनास्थल पर एक नाइन एमएम पिस्टल मिली।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के भाऊ गैंग के शार्प शूटर अजय उर्फ गोली का एनकाउंटर, सरेंडर न करने पर मारी गोलियां, छह माह पहले जमानत पर आया था बाहर

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed