Haryana Crime: पंजाब की युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
नरेन्द्र सहारण, मंडी आदमपुर (हिसार): Haryana Crime: पंजाब के मानसा की युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आदमपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यहां पर पंजाब के एक थाने ने जीरो एफआइआर आई थी।
कार में युवती को लिफ्ट दिया
मानसा के बरेटा थाना में दी शिकायत में मानसा जिले की 28 वर्षीय युवती ने बताया कि वह दो-तीन महीने से फतेहाबाद के रतिया में अपने रिश्तेदारों के पास रह रही थी। 28 जून को शाम करीब साढ़े छह बजे अपनी बहन से मिलने जा रही थी और रतिया बस स्टैंड पर आटो का इंतजार कर रही थी। एक कार आकर रुकी और कार सवार युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे भी लिफ्ट दे दी। पीड़िता का आरोप है कि युवकों ने उसे जबरदस्ती आदमपुर ले आए। यहां सागर व उसके साथियों ने उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
शराब पिलाकर गैंगरेप किया
दूसरे दिन शाम को उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर भादरा-नोहर में किन्नुओं के बाग में ले गए। वहां उसे शराब पिलाई और कोई नशीला पदार्थ खिलाया। होश न रहने पर सागर, शेरसिंह व सलीम खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान सागर के नाना ने भी दुष्कर्म किया। किसी तरीके से उनके चंगुल से भागने में कामयाब हुई। आदमपुर थाने की जांच अधिकारी दर्शना ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का शनिवार को मेडिकल करवाया जाएगा और ब्यान दर्ज करवाए जाएंगे।
पीड़िता ने इस घटना को पुलिस के संपर्क में लाने के बाद अपनी बयान में यह बताया कि उसने पहले इस घटना के बारे में अपने रिश्तेदारों को बताने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उसे समझाने की कोई भी नहीं सुनी। इस मामले में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अभियुक्तों की खोज जारी है। पुलिस ने घटना स्थल की प्राथमिक स्थिति को समझने के लिए उस स्थान पर अभियान भी चलाया है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन