कैथल में 72.21% हुआ मतदान: दोबारा वोट डालने गए युवक को पुलिस ने पकड़ा, गुहला में मतदान के दौरान खराब हुई EVM

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: शनिवार को कैथल जिले में चार विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें कुल 72.21% मतदान हुआ। हालांकि, मतदान के दौरान कुछ घटनाएं घटी, जिनमें से कुछ गंभीर घटनाएं थीं।

दोबारा वोट डालने की कोशिश

पुंडरी के ढांड गांव के बूथ नंबर 22 पर एक व्यक्ति ने दोबारा वोट डालने की कोशिश की। जैसे ही एजेंटों ने उस पर एतराज जताया तो पुलिस व सीआरपीएफ के जवान हरकत में आ गए। उन्होंने उक्त युवा को तुरंत पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया। बताया जा रहा है कि उक्त युवा ने अपना मतदान न करवाए जाने के बारे में इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को कर दी। चुनाव आयोग की टीम भी मौके पर पहुंची। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। यह घटना मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करने वाली थी, लेकिन समय रहते मामले को संभाल लिया गया।

वोटिंग के बाद पोलिंग बूथों से लोगों को लोगों को बाहर जाने का निर्देश देते पुलिस अधिकारी - Dainik Bhaskar

ईवीएम में खराबी

गुहला विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर ईवीएम मशीन में खराबी आई, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। पूंडरी के बूथ नंबर 103 और 109 व ढांड के बूथ नंबर 21 में भी मशीन खराब हुई। यहां पर मौके पर ही बीएलई इंजीनियर मौजूद थे। ऐसे में उन्होंने मौके पर ही बैलेट यूनिट बदली। जिस कारण यहां पर चुनाव प्रभावित नहीं हुआ। गांव मांडी सदरां के बूथ नंबर 151 में ईवीएम खराब हो जाने के कारण 20 मिनट तक वोटिंग रुक गई। बाद में ईवीएम मशीन बदलकर मतदान प्रक्रिया को पुनः शुरू किया गया।

झड़प की घटना

कैथल जिले के कलायत के सेरधा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन और आजाद उम्मीदवार अनीता ढुल के कार्यकर्ताओं के बीच एक मामूली विवाद हुआ। यह विवाद मतदान केंद्र के बाहर स्टॉल (टेंट) लगाने को लेकर था। दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया। यह गांव अति संवेदनशील था, इसलिए सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए थे, और अंततः मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

इन घटनाओं के बावजूद, मतदान प्रक्रिया को शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न कराने में प्रशासन ने सफलता पाई।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed