Haryana Election 2024: हरियाणा में AAP ने एक दिन में जारी की 48 उम्मीदवारों की 3 सूची, कुल 89 की घोषणा

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Haryana Election 2024: हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को चौथी में 21, पांचवीं लिस्ट में 9 और छठी लिस्ट 19 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें आप ने 48 चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है। अब तक पार्टी ने 90 में से 89 नामों की घोषणा की है। पार्टी ने यह लिस्ट 6 घंटे में जारी की गई है। इनमें ज्यादातर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आप ने गुहला से राकेश खानपुर को उतारा है। पार्टी ने पंचकूला से प्रेम गर्ग, कालका से वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुर्जर को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहाबाद से आशा पठानिया को उम्मीदवार बनाया गया है।

Image

Image

पार्टी ने पिहोवा से गेहल सिंह संधू, बाढ़ड़ा से राकेश चंदवास, जींद से वजीर सिंह ढांडा, पानीपत सिटी से रीतू अरोड़ा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं लोहारू से गीता श्योराण, फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, दादरी से पूर्व जीएम धनराज कुंडू, बवानी खेड़ा से धर्मबीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर, बड़खल से ओपी वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

89 उम्मीदवारों का ऐलान

 

AAP ने 6 लिस्टों में अब तक 89 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। AAP ने जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) रेसलर कविता दलाल को उतारा है। कविता जुलाना के गांव मालवी की रहने वाली हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेंगी। आंदोलन के वक्त कविता ने विनेश को लड़कियों की रोल मॉडल भी बताया था। दोनों महिला पहलवान खेल के दौरान शोषण किए जाने के आरोप लगा चुकी हैं।

Image

कविता दलाल को उतारा

पार्टी ने जुलाना से विनेश फोगाट के सामने डब्ल्यूडब्ल्यूई की रेसलर कविता दलाल को उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने बादली से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। अब हैप्पी लोहचब को टिकट दिया गया है। पहले रणबीर गुलिया को टिकट दिया गया था। गुलिया खाप से अजीत गुलिया नामांकन कर चुके हैं। खाप ने 9 सितंबर को अजीत गुलिया को निर्दलीय प्रत्याशी बनाया था। उसके बाद रणबीर गुलिया ने नाम वापस लेने के लिए पार्टी को कहा, इसके चलते टिकट बदला गया है।

Image

Image

बादली से प्रत्याशी बदला

वहीं आम आदमी पार्टी ने बादली से प्रत्याशी बदल दिया है। अब हैप्पी लोहचब को टिकट दिया गया है। पहले रणबीर गुलिया को टिकट दिया गया था। गुलिया खाप से अजीत गुलिया नामांकन कर चुके हैं। खाप ने 9 सितंबर को अजीत गुलिया को निर्दलीय प्रत्याशी बनाया था। उसके बाद रणबीर गुलिया ने नाम वापस लेने के लिए पार्टी को कहा, इसके चलते टिकट बदला गया है।

विनेश के सामने कविता दलाल को उतारा

 

नाम : कविता दलाल
विधानसभा क्षेत्र : जुलाना
शिक्षा : स्नातक
आयु : 37 साल
राजनीतिक सफर : कविता दलाल मूल रूप से जुलाना विधानसभा क्षेत्र के मालवी गांव की रहने वाली हैं। वह डब्ल्यूडब्ल्यूई की रेसलर रह चुकी हैं। उनको हार्ड केडी लेडी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई की ट्रेनिंग खली से ली थी। दो साल पहले कविता दलाल ने खेलों से किनारा कर लिया और आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। कविता आम आदमी पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रही हैं।

टिकट मिलने का कारण : कविता दलाल का नाम खेल क्षेत्र में बड़ा है। जुलाना विधानसभा क्षेत्र में वह काफी समय से सक्रिय हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी को जुलाना में मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कांग्रेस की महिला खिलाड़ी से राजनेता बनी विनेश फोगाट का मुकाबला करने के लिए कविता दलाल को यहां मैदान में उतारा गया है।


कैथल से सतबीर गोयत बने आप उम्मीदवार

नाम- मास्टर सतबीर गोयत
शिक्षा- बीएड, एमएड
आयु-62
व्यवसाय- रिटायर्ड शिक्षक
टिकट मिलने का कारण– आम आदमी पार्टी (आप)में पिछले दो साल से कैथल विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है। लोकसभा चुनाव के दौरान एक विवाद के कारण चर्चा में आए थे। आप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा से नजदीकियां। रिटायर्ड होने से पहले हरियाणा अध्यापक संघ के जिला और राज्य की कार्यकारिणी में पदाधिकारी रह चुके हैं। इसके साथ ही लगातार आम आदमी पार्टी की गतिविधियों में शामिल रहे और ग्रामीण क्षेत्र और कर्मचारी वर्ग में अच्छी पकड़ होना कारण हैं।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed