Haryana Election 2024: सात गारंटियों के बाद अब अलग से चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी कांग्रेस

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Election 2024: हरियाणा के लोगों के लिए सात गारंटियां जारी करने के बाद कांग्रेस शनिवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी। पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की अध्यक्ष हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान संयुक्त रूप से शनिवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे। भाजपा रोहतक में अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। इनेलो-बसपा और जजपा-आसपा के साथ आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपने चुनाव घोषणा पत्र जारी नहीं किये हैं।

कांग्रेस ने जनता से किया वादा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, टीएस सिंहदेव, चौधरी उदयभान और गीता भुक्कल ने करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली में कांग्रेस की सात गारंटियां लांच की थी। इन सात गारंटियों के तहत कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से छह हजार रुपये मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने, तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली, पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, हर महिला को दो हजार रुपये मासिक आर्थिक सहायता और कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने का वादा किया है। इसके अलावा, पात्र गरीब व्यक्तियों को सौ-सौ गज के मुफ्त प्लाट तथा इन प्लाटों पर साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से शौचालय व रसोई के साथ दो कमरों का मकान बनाकर देने का वादा भी कांग्रेस ने जनता से किया है।

राजस्थान और तेलंगाना की कांग्रस सरकारों का मॉडल

कांग्रेस की इन गारंटियों में राजस्थान की तत्कालीन कांग्रेस सरकार और तेलंगाना की मौजूदा कांग्रेस सरकार का मॉडल दिखाई पड़ा है। कांग्रेस ने हरियाणा में प्रदेश की जनता को 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने का वादा भी किया है। कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की चेयरमैन गीता भुक्कल के अनुसार शनिवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में जारी होने वाले चुनाव घोषणा पत्र में हर वर्ग के लिए अलग-अलहग घोषणाएं होंगी, जिन्हें कांग्रेस सत्ता में आते ही पहले दिन से पूरा करना चालू कर देगी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed