Haryana Election 2024: तिहाड़ में बंद केजरीवाल और मान समेत हरियाणा में 40 नेता आप के स्टार प्रचारक

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Haryana Election 2024: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी के 40 नेता हरियाणा में आप उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में आप के संयोजक और नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है। अरविंद केजरीवाल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा हुआ है।

भगवंत मान और सुनीता केजरीवाल भी करेंगे प्रचार

अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल, नई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डा. संदीप पाठक, पंकज कुमार गुप्ता, एनडी गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता, गोपाल राय, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, सत्येंद्र जैन, दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, राखी बिढ़लान, अमन अरोड़ा व चेतन सिंह जोरमाजरा भी हरियाणा में प्रचार करेंगे। सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह, संदीप पाठक और भगवंत मान पिछले कई दिनों में राज्य में रैलियां कर रहे हैं। इन नेताओं ने प्रदेश में लोकसभा स्तरीय रैलियों के बाद विधानसभा स्तरीय रैलियां भी की हैं।

Image

 

कांग्रेस से नहीं हो सका गठबंधन

आम आदमी पार्टी को गठबंधन के लिए कांग्रेस के फैसले का इंतजार था, लेकिन कांग्रेस की ओर से कोई संकेत नहीं मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूचियां जारी करनी शुरू कर दी थी। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली और पंजाब सरकार के मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को भी उतारने का फैसला लिया है। हरजोत सिंह बैंस, अनमोल गगन मान, गुरमीत सिंह मीत हेयर, ब्रह्म शंकर जिंपा, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, हरभजन सिंह इटीओ, बलजिंद्र कौर, डा. राजकुमार छब्बरवाल, नरेश बाल्याण, हरपाल भट्टी, डा. बीके कौशिक, उमेश अग्रवाल, रणदीप राणा, राजेंद्र शर्मा, कुलदीप दनौदा (केडी), हरियाणावी सिंगर अन्नु कादियान, सारिका वर्मा, डा. रजनेश जैन, कुलदीप भामू व धीरज यादव भी हरियाणा में प्रचार करेंगे।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed