Haryana Election 2024: रामबिलास शर्मा का टिकट कटा, 22 करोड़ के लेन-देन की शिकायत बनी रोड़ा

प्रो. रामबिलास शर्मा

नरेन्द्र सहारण, नारनौल: Haryana Election 2024: महेंद्रगढ़ में भाजपा के टिकट को लेकर घमासान मच गया है। बुधवार को पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने बगैर टिकट के नामांकन पत्र दाखिल किया। देर रात जारी की गई तीसरी सूची से रामबिलास शर्मा का नाम काटकर उनके स्थान पर कंवर सिंह खातोद को भाजपा ने टिकट दे दिया है। टिकट काटने के पीछे हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव की चिट्ठी राह में रोड़ा बन गई। इस चिट्ठी को लेकर राजनीति को और अधिक गर्मा दिया। मुख्य सचिव ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के बाद पूर्वमंत्री राबिलास शर्मा, उनके सर्मथकों का पारा हाई है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने भी इस कृत्य की निंदा करते हुए शर्मशार करने वाला बताया है। केंद्रीय मंत्री ने तो इसे जख्म पर नमक छिड़कने वाली बात कही है। उधर नामांकन से पहले पूर्वमंत्री रामबिलास शर्मा ने भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया ।

रामबिलास शर्मा के घर पहुंचे भाजपा नेता

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पहले अपनी बेटी आरती राव का नामांकन करवाया और इसके बाद नारनौल पहुंचे। उनके साथ सांसद धर्मबीर सिंह भी रहे। नारनौल में ओमप्रकाश यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के बाद सभी नेता महेंद्रगढ़ में रामबिलास शर्मा के घर पहुंचे। दोपहर बाद तक उनके निवास पर ठहरे रहे। इस दौरान भाजपा की ओर से टिकट की घोषणा नहीं हुई थी। केंद्रीय मंत्री के साथ नारनौल विधायक और भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव, अटेली विधायक सीताराम यादव भी थे।

टिकट देने में ढिलाई बरती गई

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में कितने ही बड़े नेता हों, रामबिलास शर्मा के सामने पानी भरते हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं कांग्रेस में होता था तो उस समय हरियाणा में भाजपा का झंडा लेने वाला एक आदमी था, वह रामबिलास शर्मा। इस बात का अफसोस है कि उस व्यक्ति को टिकट देने में ढिलाई बरती गई। उन्होंने पूर्व मंत्री के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के आदेश पर टिप्पणी की कि टिकट की काटनी थी तो इज्जत से बता देते। एन वक्त पर एक केस का बहाना लेकर जख्म पर नमक छिड़कने के अलावा कुछ नहीं है। पार्टी टिकट दे या न दे, लेकिन किसी को भी बेइज्जत करने का अधिकार नहीं है। पार्टी को इन्हें टिकट नहीं देना था तो पहले ही मना कर देती।

BJPs third list: Professor Ram Bilas Sharma ticket canceled

पूरे हरियाणा में बट्टा लगेगा

रामबिलास शर्मा को छत्तीस बिरादरी के लोगों ने मिलकर पर्चा भरवाया है। केंद्रीय मंत्री ने दोपहर बाद उम्मीद जताई थी कि पार्टी प्रो. रामबिलास शर्मा को टिकट दे देगी, लेकिन देर रात जारी की गई सूची में रामबिलास शर्मा का टिकट काट दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने अफसोस जताते हुए कहा था कि पार्टी को सबसे पहले ही टिकट की घोषणा कर देनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि रामबिलास शर्मा का टिकट कटता है तो पार्टी को केवल महेंद्रगढ़ में ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा में बट्टा लगेगा।

अधिकारी का कृत्य निंदनीय

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि ऐसे अधिकारी का कृत्य निंदनीय। हमें उस पर शर्म आती है। भाजपा को हरियाणा में रामबिलास शर्मा के नाम से जाना जाता है और उनके ही नेतृत्व में आगे बढ़ेगी और तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी। रामबिलास शर्मा ने कहा कि कितना बड़ा षडयंत्र है। एक व्यक्ति र्इसाई धर्म चलाता है। उसके नाम से एफआइआर दर्ज करवाई जा रही है। यह षड्यंत्र केवल छवि खराब करने के लिए रचा गया है। मुझे पता है कि इसके लिए 20 लाख रुपये दिए गए।

यह है मामला

गांव बाघोत के रहने वाले कैलाश चंद शर्मा ने दो साल पहले पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा पर 22 करोड़ रुपये चंदे, झंडे, होर्डिंग्स व नकद लेने के आरोप लगाए थे। उन्होंने इसके लिए महेंद्रगढ़ क्षेत्र में पदयात्रा भी निकाली थी। अब कैलाश चंद शर्मा की पत्नी नीलम ने मुख्यमंत्री सीएम विंडो, डीजीपी व अन्य अधिकारियों को की थी। इस मामले में मुख्य सचिव ने डीजीपी को पत्र लिखकर रामबिलास शर्मा के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उधर महेंद्रगढ़ पुलिस कप्तान के पीआरओ का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है। वाट्सएप पर जरूर एक पत्र घूम रहा है। जब तक आफिशियल पत्र नहीं मिलेगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed