Haryana Election 2024: आज 1031 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे दो करोड़ से अधिक मतदाता, कांग्रेस और भाजपा में टक्कर

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana Election 2024: हरियाणा में 15वीं विधानसभा के गठन और नई सरकार के चुनाव के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। शनिवार सुबह ठीक सात बजे सशक्त सुरक्षा के बीच सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो जाएगा। शाम सात बजे तक वोट डाल सकेंगे, लेकिन निर्धारित समय खत्म होने के बावजूद मतदान केंद्रों पर लाइन में लग चुके लोगों को मतदान का अवसर दिया जाएगा। राज्य नियंत्रण कक्ष, जिला नियंत्रण कक्ष व विधानसभा के नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी की जाएगी।

सवैतनिक अवकाश घोषित

अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है ताकि कर्मचारी मतदान कर सकें। मतदान के बाद आठ अक्टूबर को मतगणना होगी और विजेता पार्टी को नई सरकार बनाने का मौका मिलेगा। राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 60 ऐसे हैं, जहां कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारों में कांटे का मुकाबला है।
शुक्रवार शाम को पोलिंग पार्टियों ने सभी मतदान केंद्रों में पहुंचकर कमान संभाल ली। शनिवार शाम तक सभी 1031 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिला उम्मीदवार हैं। कुल 462 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी रण में हैं जिनमें 421 पुरुष व 41 महिलाएं हैं। मतदान के दौरान ईवीएम पर वोट ठीक पड़ा या नहीं, मतदाता वीवीपैट में इसे देख सकते हैं।

बता दें कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में 68.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार चुनाव आयोग ने 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। हालांकि मई में लोकसभा चुनाव में 64.80 प्रतिशत मतदान रहा था, जिसको देखते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए चुनौती बना हुआ है।

मतदान केंद्रों की स्थिति

  • 10 हजार 495 स्थानों पर होगा मतदान
  • 20 हजार 632 मतदान केंद्र बनाए
  • 3616 मतदान केंद्र संवेदनशील
  • 145 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील
  • 144 आदर्श मतदान केंद्र
  • 115 मतदान केंद्र महिला कर्मचारियों के हवाले
  • 114 मतदान केंद्र युवा कर्मचारी संचालित करेंगे
  • 87 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी

हरियाणा में मतदाताओं की स्थिति

  • दो करोड़ तीन लाख 54 हजार 350 कुल मतदाता
  • एक करोड़ सात लाख 75 हजार 957 पुरुष मतदाता
  • 95 लाख 77 हजार 926 महिलाएं
  • 467 उभयलिंगी मतदाता
  • एक लाख 49 हजार 142 दिव्यांग मतदाता

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

पार्टी -सीटें जीती -वोट प्रतिशत
भाजपा -40 -36.49
कांग्रेस -31 -28.08
जजपा -10 -14.80
निर्दलीय -7 -9.17
इनेलो -1 -2.44
हलोपा -1 -0.66

 

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान लक्ष्य : अग्रवाल

 

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। चुनावों के लिए रिजवर्ड ईवीएम सहित कुल 27,866 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का उपयोग होगा। इसके साथ ही, 24,719 कंट्रोल यूनिट तथा 26,774 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। चुनावों में सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियां सुरक्षा की कमान संभालेंगी और फ्लाइंग स्कवॉड की 500 टीमें तथा 461 स्टेट सरविलेंस टीमें भी तैनात की गई हैं।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed