Haryana Election 2024: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अचानक सोनिया गांधी से मिली सैलजा, हुड्डा गुट में मची खलबली

नरेन्द्र सहारण , चंडीगढ़: Haryana Election 2024: हरियाणा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस की वरिष्ठ दलित नेता कुमारी सैलजा ने पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात कर हलचल मचा दी। राज्य में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ-साथ सैलजा भी मुख्यमंत्री पद की दावेदार हैं। इस लिहाज से सैलजा की सोनिया गांधी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। वीरवार सुबह सैलजा अकेले ही सोनिया गांधी से मिलने उनके 10 जनपथ आवास पर पहुंची।
दोनों के बीच करीब आधे घंटे की चर्चा हुई। मुलाकात के बाद सैलजा ने किसी मीडियाकर्मी से बात नहीं की, लेकिन पता चला है कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल के बाद अब सोनिया गांधी को भी उन्होंने अपनी नाराजगी के कारणों से अवगत कराया है। यह भी बताया जा रहा है कि सैलजा ने सोनिया गांधी से भाजपा नेता अशोक तंवर की कांग्रेस में वापसी पर भी अनुमति प्राप्त की। इसके अलावा राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई है।
चुनाव प्रचार से बना ली थी दूरी
सैलजा टिकटों के बंटवारे के तरीके तथा अपने समर्थकों की उपेक्षा से भी खुश नहीं थी। नारनौंद से कांग्रेस के उम्मीदवार जस्सी के कार्यक्रम में सैलजा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस कारण सैलजा ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली थी। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी के निर्देश पर सैलजा को जन्मदिन का केक खिलाकर मल्लिकार्जुन खरगे ने उनकी नाराजगी यह कहते हुए दूर कर दी थी कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के पद के लिए उनके नाम पर भी विचार होगा। इस भरोसे के बाद सैलजा ने 26 सितंबर से चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया था। वहीं, राहुल गांधी ने रैली के मंच पर हुड्डा और सैलजा के हाथ मिलवा दिए थे।
सैलजा के दोनों हाथों में लड्डू
इस पूरे चुनाव प्रचार में सैलजा के दोनों हाथों में लड्डू हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में यदि कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो सैलजा दावा कर सकती हैं कि उनकी नाराजगी दूर होने की वजह से पार्टी को फायदा मिला है। यदि कांग्रेस सत्ता से दूर रहती है तो सैलजा के समर्थकों को यह कहने का मौका मिल सकता है कि उनकी नेता की नाराजगी की वजह से कांग्रेस को समुचित लाभ नहीं मिल पाया है। सैलजा का कहना था कि हरियाणा में अनुसूचित जाति का सीएम होना चाहिए। इस लिहाज से सबसे बड़ा दलित चेहरा कुमारी सैलजा ही हैं। इसके बाद हुड् ा के साथ रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इस पर कांग्रेस हाईकमान ने सफाई दी कि सीएम चेहरे का फैसला चुने हुए विधायक करेंगे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन