Haryana Election 2024: कलायत में लगातार बढ़ रहा ‘आम आदमी पार्टी’ का जनाधार : अनुराग ढांडा

नरेन्द्र सहारण, कलायत/कैथलः Haryana Election 2024: कलायत विधानसभा के हरिपुरा गांव की 36 बिरादरी पंचायत ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा को आशीर्वाद दिया है। अनुराग ढांडा को गांव हरिपुरा में महापंचायत कर पूर्ण समर्थन दिया। इसमें आसपास के गांवों के मौजिज लोग भी मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्होंने वृहस्पतिवार को गांव फरियाबाद, मंडवाल, बीर बांगड़ा, थेह बाहरी, माजरा, रोहेड़ा, किठाना और खेड़ी सिंबलवाली में जनसभा की ओर डोर टू डोर अभियान के तहत महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को केजरीवाल की पांच गारंटियों से अवगत कराया और चाय पर चुनावी चर्चा की। इस दौरान पंजाब से आये विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा, गुरलाल सिंह घनौर भी चुनावी रण में उतरे और जगह-जगह ग्रामीणों से जनसंवाद किया। वहीं विभिन्न गांवों में ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ आप उम्मीदवार अनुराग ढांडा का स्वागत किया और साथ देने का वायदा किया।


कलायत के पिछड़ेपन के लिए तीनों खानदान जिम्मेदार

 

इस मौके पर अनुराग ढांडा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कलायत में आए दिन आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। अरविंद केजरीवाली की गारंटियां लोगों को समझ आ रही है। युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब कलायत की जनता ने मूड बना लिया है कि कलायत से इन तीन राजघरानों को बाहर करेगी, जो 30 वर्षों से लोगों को झूठे वादे, झूठी घोषणाएं करके ठग रहे थे और एक भी काम नहीं कर रहे थे। कलायत के पिछड़ेपन के लिए तीनों खानदान जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कलायत की जनता बदलाव चाहती है और काम चाहती है, जो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि कलायत के बदलाव से ही हालात बदलेंगे। कांग्रेस और बीजेपी ने कलायत में सिर्फ भ्रष्टाचार के गड्डे खोदने का काम किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर कलायत में टाउनशिप बनाने का काम करेंगे। पिछले 30 साल से तीन परिवारों को ही बदल-बदल कर विधायक बना रहे हो।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed