Haryana Election Result: हरियाणा चुनाव के नतीजों के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, सात सीटों को लेकर दी लिखित शिकायत

हरियाणा चुनाव रिजल्ट में कांग्रेस ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

नरेन्द्र सहारण, नई दिल्ली/चंडीगढ़: Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को अप्रत्याशित बताते हुए पार्टी ने इसके खिलाफ अपनी शिकायतें चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत की हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 20 विधानसभा सीटों की मतगणना के दौरान ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से छेड़छाड़ हुई है और इसके तहत सात सीटों पर लिखित शिकायतें चुनाव आयोग को सौंप दी हैं। पार्टी ने कहा कि अगले 48 घंटों में बाकी 13 सीटों की भी शिकायतें सौंपी जाएंगी। कांग्रेस ने इस दौरान चुनाव आयोग से मांग की है कि 99 प्रतिशत चार्ज वाली ईवीएम मशीनों की जांच की जाए और इन मशीनों को तुरंत सील कर दिया जाए, ताकि निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

आयोग से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

 

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा था, जिसमें संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुडडा, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा, जयराम रमेश, पवन खेड़ा और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान शामिल थे। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के कानूनी विभाग के प्रमुख अभिषेक सिंघवी भी ऑनलाइन जुड़े और पार्टी का पक्ष रखा। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से 31 पेज का शिकायती ज्ञापन सौंपते हुए दावा किया कि मतगणना में 99 प्रतिशत बैटरी वाली ईवीएम के जरिए नतीजों को प्रभावित किया गया है।

इन सीटों पर दी शिकायत

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कई सीटों पर 99 प्रतिशत बैटरी वाली ईवीएम मशीनें पाई गईं, जबकि मतदान के बाद इनकी बैटरी 60-70 प्रतिशत ही रहनी चाहिए। पार्टी ने विशेष रूप से सात सीटों करनाल, डब्बावली, नारनौल, पानीपत सिटी, होडल, रेवाड़ी और करनाल—पर ईवीएम की गिनती में अनियमितताएं होने का आरोप लगाया। इसके अलावा, कुछ सीटों पर चुनाव अधिकारियों द्वारा भाजपा उम्मीदवारों की मदद करने के आरोप भी लगाए गए, जिससे निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं।

शिकायतों पर कार्रवाई की मांग

 

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इन गंभीर शिकायतों पर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि इन ईवीएम मशीनों की जांच नहीं की जाती है, तो चुनाव परिणामों की विश्वसनीयता पर सवाल उठेंगे। चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले पर विचार कर रहे हैं और रिटर्निंग ऑफिसरों से जवाब लेकर स्थिति स्पष्ट करेंगे।

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इन शिकायतों के कारण चुनाव परिणामों को अस्वीकार्य मानते हुए वे चुनाव आयोग से उचित कार्रवाई की उम्मीद करते हैं।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed