Job In Haryana 2024: अब फिनलैंड, जापान और उज्बेकिस्तान में भी युवाओं को रोजगार दिलाएगी हरियाणा सरकार

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़: विदेश में नौकरी के लिए जाने के इच्छुक युवा कबूतरबाजों के चंगुल में न फंसें। प्रदेश सरकार उन्हें खुद विदेश में रोजगार दिलाएगी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 7 देशों ने 13 हजार 294 पदों के लिए हरियाणा के युवाओं की मांग प्रदेश सरकार को भेजी है। कुशल श्रमिकों को रोजगार के लिए यूनाइटेड किंगडम (यूके), इजरायल, फिनलैंड, जापान, उज्बेकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात सहित 7 देशों ने अनुरोध किया है।

ब्रिटेन में नर्सों के लिए रोजगार

यूके में 2500 हेल्थ केयर और नर्स चाहिए, जिनका वेतन 28 हजार से 29 हजार पौंड प्रति वर्ष होगा। इसके लिए बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, जीएनएम, एक साल का अनुभव और आइईएलटीएस पास होना चाहिए। उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए। चयनित युवाओं को कंपनी मेडिकल इंश्योरेंस देगी और पहले दो महीने फ्री आवास देगी।

कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड

इजरायल में 10 हजार कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई है। फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल और लोहा मोड़ने वालों की जरूरत है। इसके लिए वेतन एक लाख 37 हजार रुपये प्रति महीना वेतन मिलेगा। शैक्षिक योग्यता दसवीं पास और तीन साल का अनुभव तथा उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए। ओवरटाइम भी मिलेगा। इसी तरह फिनलैंड में 50 हेल्थकेयर गीवर चाहिए। वेतन लगभग एक लाख 90 हजार रुपये प्रति महीना होगा।

रेस्टोरेंट स्टाफ के लिए नौकरी

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू, मुख्यमंत्री ने लंबित करों के मामले के लिए गुरुग्राम से किया शुभारंभ

जापान में रेस्टोरेंट स्टाफ के लिए 20 युवा चाहिए। इन्हें हर महीने दो लाख 40 हजार येन मिलेंगे। उज्बेकिस्तान में 100 स्ट्रक्चरल फिटर और फेब्रिकेटर, 100 असिस्टेंट स्ट्रक्चरल फिटर, 100 स्ट्रक्चरल सुपरवाइजर, 50 मशीन आपरेटर्स चाहिए। यूएई में 200 हैवी बस ड्राइवर, 95 लाइट बस ड्राइवर, 50 महिला हाउसकीपिंग अटेंडेंट, 20 महिला क्लीनर, 13 महिला रेजिडेंट टेक्नीशियन चाहिएं।

आवश्यक लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू

 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने विदेश में रोजगार के लिए पद, योग्यता और सैलरी के साथ ही नियम और शर्तें सार्वजनिक कर दी हैं, ताकि विदेश जाने के इच्छुक युवा पंजीकरण करा सकें। इच्छुक युवाओं को एचकेआरएन खुद विदेश भेजेगा। इस काम में विदेश सहयोग विभाग उसकी मदद करेगा। युवाओं को रोजगार के लिए विदेश भेजने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने आवश्यक लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसे ही यह लाइसेंस मिल जाएगा, निगम इच्छुक युवाओं को भेजने लग जाएगा। इससे युवा ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः फिर बदलेंगे हरियाणा पुलिस की भर्ती के नियम, जानें क्या होगा बदलाव

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed