Haryana News: हरियाणा में नई सरकार के प्लोर टेस्ट से पहले अनिल विज का बड़ा बयान, जानें- भाजपा को लेकर क्या कहा

चंडीगढ़, BNM News: हरियाणा में नई सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करेगी। इसके लिए विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 11 बजे से विधानसभा का सत्र शुरू होगा। इससे पहले नए CM नायब सैनी ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। इसमें भाजपा के 41 विधायकों के साथ 7 निर्दलीय विधायक भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सैनी ने दावा किया है कि उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है। इसमें 7 निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

इस बीच नाराज बताए जा रहे हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। फ्लोर टेस्ट पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन मैंने हर स्थिति में भाजपा के लिए काम किया है। अब तक जितना किया है, उससे भी आगे करूंगा।

गौरतलब है कि हरियाणा में मंगलवार (12 मार्च) को नई सरकार का शपथ ग्रहण हुआ लेकिन इस समारोह का रंग तब फीका पड़ गया, जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने इससे दूरी बना ली। नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से वो नाराज बताए जा रहे हैं। अनिल विज की नाराजगी पर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वो पार्टी के बहुत सीनियर नेता हैं। यह उनका स्वभाव है कि वह कभी-कभी नाराज भी हो जाते हैं लेकिन बाद में वो जल्दी ही मान जाते हैं। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम लोग उनसे (अनिल विज) से बात करेंगे। यहां तक कि नए सीएम भी उनसे बात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम हरियाणा में दस सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हमलोग नये नेतृत्व को सामने लाते हैं।

मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा?

मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नये सीएम आये। लोकसभा का चुनाव सिर पर हैं इसलिए निर्णय लिया गया है कि नये सीएम को लाया जाए। विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को सीएम बनाने का निर्णय लिया गया है। मैं काफी निश्चिंत हूं। केंद्रीय नेतृत्व ने नई जिम्मेदारी देने के लिए बोला है. संसदीय दल इसका निर्णय लेगी।

यह भी पढ़ेंः क्या नायब सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाने से नाराज हैं अनिल विज? नई कैबिनेट में भी नहीं मिली जगह, जानें- आगे क्या होगा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन