Kaithal News: लीला राम के बयान पर रणदीप सुरजेवाला का पलटवार

रणदीप सुरजेवाला और लीला राम गुर्जर ।

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं में वार-पलटवार का दौर जारी है। इसी कड़ी में भाजपा के कैथल से निवर्तमान विधायक लीला राम के हालिया बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक जनसभा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यदि विधायक ने अपने कार्यकाल में शहर में कुछ अच्छे काम किए होते, जैसे कि सड़कों का निर्माण, सीवर की व्यवस्था या पानी की आपूर्ति का इंतजाम, तो शायद उन्हें आज व्यक्तिगत आक्षेप का सामना नहीं करना पड़ता। सुरजेवाला ने टिप्पणी की कि विधायक की बौखलाहट स्वाभाविक है, जब लोग उन्हें पसंद नहीं करते और वे स्वयं को अहम मानते हैं। उनका कहना था कि यदि विधायक ने कुछ ठोस काम किए होते, तो उन्हें इतनी बौखलाहट नहीं होती।

निवर्तमान विधायक ने यह दिया था बयान

निवर्तमान विधायक लीला राम गुर्जर ने सुरजेवाला के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सुरजेवाला झूठ बोलते हैं। गुर्जर ने आरोप लगाया था कि सुरजेवाला ने जींद उपचुनाव के दौरान कहा था कि अगर वह जीत गए तो कैथल की सीट छोड़ देंगे। गुर्जर ने यह भी दावा किया कि सुरजेवाला ने कैथल शहर के व्यापारियों, अग्रवालों और पंजाबी समाज के लोगों की तुलना में कहीं ज्यादा जमीन पर अपने भवन बनवाए हैं। गुर्जर ने सुरजेवाला की संपत्ति की तुलना में उनकी विशाल कोठी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि j.रणदीप  सुरजेवाला ने कैथल के लोगों की मदद से अपनी अनाप-शनाप संपत्ति बनाई है, जिसमें स्कूल, यूनिवर्सिटी और कई एजेंसियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Kaithal Assembly Constituency: कैथल में खिलेगा कमल या पंजा दिखाएगा ताकत, जानें किन नामों पर है चर्चा

यह भी पढ़ें: कैथल में रणदीप सुरेजवाला का भाजपा पर बोला हमला, कहा- 10 साल की सरकार में युवा हुए बर्बाद

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed