Women Half Marathon in Lucknow: हरियाणा की मुन्नी ने जीता लखनऊ में महिला हाफ मैराथन

लखनऊ, BNM News। Womens Half Marathon in Lucknow: दुबग्गा चौराहे पर रविवार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हरी झंडी दिखाते ही देशभर के विभिन्न प्रांतों की करीब चार हजार महिलाएं व युवतियां दौड़ पड़ी। इसमें हरियाणा की मुन्नी के सिर महिला हाफ मैराथन की जीत का सेहरा सजा है। महिलाओं की हाफ मैराथन में 11 किलोमीटर तक महिलाएं एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में शामिल रहीं। महिलाएं दुबग्गा थाने के सामने से भिठौली चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर लौटीं। हाफ मैराथन में दूसरे स्थान पर हरियाणा की ही रेनू रहीं, जबकि अमरोहा की रेनू सिंह को तीसरा स्थान मिला है।

इसे भी पढ़ें: Women Half Marathon in Lucknow: जेपी नड्डा बोले- देश को आगे ले जाने वालों और पीछे खींचने वालों के बीच चल रही स्पर्धा

विजेता को मिला तीन लाख का पुरस्कार

सीएम योगी ने महिला हॉफ मैराथन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में विजेता को 3 लाख, उप विजेता को 2 लाख और तीसरे नंबर पर आने वाले को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि देश में बढ़ी खेलकूद गतिविधियों का परिणाम है कि एशियाई खेलों में भारत पहली बार 107 पदक प्राप्त करता है। पैरा एशियाई खेलों में भारत को 111 पदक प्राप्त हुआ है। ये नये भारत के सामर्थ्य को प्रदर्शित करता है।

इसे भी पढ़ें: Women Half Marathon in Lucknow: सीएम योगी बोले- नए भारत के सामर्थ्य को प्रदर्शित करते हैं बढ़ती खेलकूद गतिविधियां

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed